बाढ़ क्षेत्र में सर्प दंस से हुई तीन भैसों की हुई मौत

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में विषय जीव-जंतुओं के काटने से जानवरों की मौतें हो रही। शनिवार को सांप के काटने से तीन भैंसों की मौत हो गई।

सरयूनदी की बाढ के पानी से घिरे तीन गांवों कमियारपुरवा मजरे शेषपुर टुटरु  सिरौलीगुंग व रानीपुरवा में भैसों को जहरीले सांपों के डस लिया जिससे उनकी मौत हो गई है।ग्रामीणों ने इसकी सूचना पशुपालन विभाग के अधिकारियों को भैंसों के मरने की सूचना दी है।

बताते चलें कि ग्राम कमियार पुरवा मजरे शेषपुर टुटरु के ओमप्रकाश यादव की करीब 60 हजार रूपए कीमत की भैंस को जहरीले सर्प ने डस लिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई है।

दूसरी घटना बाढ के पानी से घिरे ग्राम सिरौलीगुंग के सूर्यभान सिंह पुत्र रामकृपाल सिंह की करीब 70 हजार रुपए कीमत की भैंस को जहरीले सांप के काट लिया और उसकी भी मौत हो गयी।

इसी प्रकार रानी पुरवा के रफीकसूर्यभान सिंह ने पशुपालन विभाग के पशुधन  पुत्र इंसान अली की भैंस भी सांप काटने से मर गयी।