बाढ़ पीड़ितों को खंड विकास अधिकारी ने वितरित की राहत सामग्री
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
विकासखंड रामनगर अंतर्गत खंड विकास अधिकारी व विकासखंड के कर्मचारियों के द्वारा पानी में डूबे कोरिन पुरवा मजरे तपे सिपाह में 40 बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री बांटी गई खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने
बाढ़ पीड़ित परिवारों को लाई चना गुड़ बिस्किट पूडी सब्जी व बच्चों को बिस्किट टॉफी दिया तराई क्षेत्र में नदी से सटा हुआ कोरिन पुरवा है
वही आधा गांव नदी में समा चुका जो भी पीड़ित परिवार ऊंचे स्थानों पर व पानी घटने के कारण अपने घरों पर थे वहां नाव से पहुंचकर सभी को राहत सामग्री पहुंचाई वही राहत सामग्री को पाकर बाढ़ पीड़ितों ने खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी व ब्लॉक की पूरी टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की
वही मनरेगा द्वारा निर्मित खरंजा ऊंचा होने के कारण बंधे का कार्य कर रहा है ज्यादातर लोग उसी पर शरण लेते वही गांव वालों का कहना है कि कल से आज के बीच लगभग 1 से डेढ़ फिट पानी घट गया है
जिससे हम लोगों को राहत के आसार दिखाई पड़ रहे इस सराहनीय कार्य में हल्का लेखपाल व प्रधान ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया
इस अवसर पर ए डी ओ पंचायत राम आसरे एडीओ सहकारिता निरंकार सिंह यादव एडीओ एजी अनिल मौर्या प्रधान सहायक विनोद मिश्रा ग्राम पंचायत सचिव अखिलेश कुमार दुबे प्रताप नारायण यादव मनोज मिश्रा निखिल कनौजिया
ऋषभ पांडे विजय कुमार रावत सतीश कुमार वर्मा हर्षित श्रीवास्तव अमन श्रीवास्तव कंप्यूटर ऑपरेटर गोविंद प्रसाद प्रदीप कुमार लेखपाल नूर मोहम्मद प्रधान तपेसिपाह मौजूद रहे।