भाजपा विधायक शरद अवस्थी ने माइनर सिल्ट सफाई का किया शुभारंभ
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
बाराबंकी प्रखंड शारदा नहर बाराबंकी के विकासखंड रामनगर अंतर्गत अमलोरा माइनर पर सिल्ट सफाई कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को दोपहर रामनगर के विधायक शरद कुमार अवस्थी की मौजूदगी में हुई।
अधिशासी अभियंता राकेश वर्मा ने मुख्य अतिथि व बीजेपी विधायक रामनगर शरद कुमार अवस्थी को पुष्प गुच्छ देकर व माला पहनाकर स्वागत किया
पं0 परागदत्त मिश्रा द्वारा मुख्य अतिथि शरद कुमार अवस्थी ने हवन पूजन कर विधानसभा क्षेत्र की अमलोरा माइनर नहरों की सिल्ट सफाई के काम का शुभारंभ किया।
विधायक ने बताया कि रामनगर विधानसभा में प्रस्तावित 3.50 किमी नहर की सिल्ट सफाई कार्य कराने की योजना बनाई गई है।
किसानों को रबी 1429 की 2021-22 फसलों की सिंचाई के लिए पानी देने के लिए माइनर नहरों की सिल्ट को साफ किया जा रहा है। इससे सिंचाई के लिए पानी आसानी से टेल तक पंहुच जाएगा।
नहरों की साफ-सफाई के अभाव में किसानों को टेल तक पानी नहीं मिल पा रहा है इससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है किसानों को फसल बर्बाद होने का डर सता रहा था
इसके चलते रामनगर विधानसभा क्षेत्र की माइनर नहरों की सिल्ट की सफाई कराने का निर्देश दिया गया था।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता राकेश वर्मा, सहायक अभियंता नरेंद्र कुमार, जूनियर इंजीनियर विपुल कुमार, कांट्रैक्टर राजीव अवस्थी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश शुक्ला,
मंडल महामंत्री लालता प्रसाद वर्मा उर्फ लल्ला, सेक्टर संयोजक कृष्ण कुमार वर्मा, ग्राम प्रधान अमलोरा सुभाषचंद्र रावत, अमलोरा निवासी जगदीश मिश्रा, रूपनरायण शुक्ला,
विजय मिश्रा उर्फ गुड्डन, चंद्रशेखर मिश्रा, कोटेदार राकेश गौतम, रामगोपाल मिश्रा, अजय तिवारी, चौ0 मनोज वर्मा, सत्यदेव बाजपेई, बाबू गौतम, अतुल शुक्ला, गुरुदीन यादव आदि तमाम लोग मौजूद रहे।