पूर्व कैबिनेट मंत्री कमलाकांत गौतम ने भाजपा सरकार पर कसा तंज

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद अजमल
कोठी बाराबंकी
क्षेत्र के लाखूपुर गांव में सपा के बूथ मजबूत करो जनसभा में पूर्व कैबिनेट मंत्री ने भाजपा पर तंज कसकर  महंगाई को निशाना बनाते हुए सत्ता पक्ष की सरकार को विफल बताया

पुलिस की गुंडागर्दी सब जनता के भयभीत होने के साथ आवारा मवेशियों से किसान को बर्बाद है जनसभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ने की

सिद्धौर ब्लाक क्षेत्र के लाखूपुर गांव में पूर्व विधायक हैदरगढ़ राम मगन रावत की ओर आयोजित अपना बूथ करो मजबूत जनसभा का आयोजन में पूर्व कैबिनेट मंत्री कमलाकांत गौतम

भाजपा सरकार को विफल बताया यहां मौजूद सपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वर्तमान सरकार महंगाई में लगाम लगाने से भी विफल है

जिससे गैस सिलेंडर डीजल और पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं इस सरकार से किसानों का दोहरा दोहन हो रहा है उन्होंने कहा कि एक तरफ डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी होने से दूसरी तरफ आवारा पशुओं से खेतों की फसल रखवाली किए जाने में किसान परेशान है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में पुलिस की गुंडागर्दी चरम पर है उन्होंने लोगों से 2022 में सपा की सरकार बनाने की अपील की लोगों से अपने बूथ स्तर कार्यकर्ताओं को मजबूत किए जाने की अपील की उनके संबोधन से पंडाल में तालियों की गड़गड़ाहट होती रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाअध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने की इस मौके पर जैदपुर विधायक गौरव रावत,पूर्व सांसद रामसागर रावत,पूर्व विधायक राम लाल अकेला,पूर्व विधायक राम मगन रावत जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंह आनंद

जिला पंचायत सदस्य सोनी यादव गोकरन उर्फ छोटू यादव यूजन सभा के प्रदेश सचिव पंकज यादव सैफुल्लाह हक प्रधान अनिल रावत इसरार कुरेशी देशराज यादव वकील साहब समेत हजारों लोग मौजूद रहे।