अवैध खनन में लिप्त वाहनों को किया गया सीज

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
अवैध मिट्टी खनन कर बेचने ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को राजस्व व पुलिस टीम ने पकड़कर सीज कर दिया।क्षेत्र के ग्राम बरोलिया व रसूलपुर में काफी समय से हो रहे मिट्टी खनन की सूचना पर

शनिवार की रात को लेखपाल आशुतोष कुमार वर्मा राजस्व पुलिस टीम के साथ सिरौली मोड़ के पास नाकेबंदी कर मिट्टी लदी एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर बदोसराय पुलिस को सौंप दिया।

लेखपाल की शिकायत पर बदोसराय पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर कर दिया । बताते चलें कि क्षेत्र मे अवैध मिट्टी खनन का कारोबार काफी लम्बे अर्से से चल रहा है।

खनन माफिया अवैध रूप से मिट्टी खनन कर आठ सौ से हजार रुपए प्रति ट्राली बेंच कर भारी मुनाफा कमा रहे हैं।

राजस्व व पुलिस प्रशासन की लापरवाही से चल रहे इस करोबार से कभी कभार तभी परदा उठ पाता है जब कोई इन्हें पकडने पर मजबूर कर देता है। वहीं दूसरी तरफ खनिज विभाग की टीम ने रविवार को सुबह करीब 4 बजे बालू लदे ओवरलोड दो ट्रकों को पकड़ कर बदोसराय पुलिस के सुपुर्द कर दिया ।

जिला खनिज अधिकारी दीपक सिंह के नेतृत्व में खनिज टीम ने चौकाघाट की तरफ से आ रहे दो सफेद बालू लदे ओवर लोड ट्रकों को मरकामऊ के पास पकड़ लिया और जांच पडताल के बदोसरांय पुलिस को सौंप दिया।

इस संबंध में उप निरीक्षक सुभाष चंद्र ने बताया की दोनों मामलों में कार्यवाही के बाद रिपोर्ट खनिज विभाग को भेज दी गई है ।