तनुज पुनिया ने आधा दर्जन गांवों में किया जनसंपर्क

न्यूज 22 इंडिया
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
इंडियागठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने शुक्रवार को ब्लाक सिरौलीगौसपुर के ग्राम अमरा कटेहरा, शेषपुर टुटरु, सिरौलीगुंग ,मदरापुर, बदोसराय सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों में बैठक कर लोगों से भारी मतों से जिताने की अपील किया।

इस अवसर पर गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया ने कहा कि किसानों नौजवानों की आशाओं का गठबंधन है। इंडिया गठबंधन किसानों नौजवानों बेरोजगारों के सतत विकास का संपूर्ण वादा करता है।

भारतीय जनता पार्टी जनता की मूलभूत आकांक्षाओं पर खरी नहीं उतरी । भाजपा लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पूरे देश से समाप्त कर देना चाहती है । उन्होंने ने कहा कि रामनगर विधानसभा के लोगो ने हमेशा लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास किया है ।

कांग्रेस नेता न्याय पंचायत किन्तूर के प्रभारी बदरुद्दीन वारसी के संयोजन में आयोजित नुक्कड़ सभा को ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हमें एक साथ कई मोर्चों पर लड़ना है ।

संवैधानिक मूल्यो को बचाने के लिए आपको आगे आना होगा । कार्यकर्ता जनता के बल पर इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी भारी बहुमत से जीतेगा ।ऐसा हमें विश्वास है l पूर्व सदस्य जिला पंचायत विनोद यादव, आदिल काजमी,

नियाज अंसारी , अमित कुमार त्रिवेदी, औन मियां,संजय यादव, माता प्रसाद यादव ,अंकुर यादव ,राहुल यादव ,रामलखन अवस्थी सुधांशु वर्मा, शिवकुमार यादव सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट-सचिन गुप्ता