आग की चपेट में आकर सत्ताईस घर जले लाखों का हुआ नुकसान

न्यूज 22 इंडिया
रामसनेहीघाट बाराबंकी
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शोभापुर मजरे मुरारपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर आग लगने से 40 हजार रूपये की नगदी समेत 27 घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई ।ग्रामीणों के मुताबिक करीब 15 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर अचानक स्थानीय थाना अंतर्गत शोभापुर मजरे मुरारपुर निवासी सुंदर के घर के बाहर रखे छप्पर से आग की लपटे उठने लगी जब तक लोग समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

देखते ही देखते आग ने एक-एक करके बढ़ती ही चली गई हालांकि आग बुझाने के लिए फायर सर्विस के अधिकारी राहुल कुमार के नेतृत्व में कई फायर कर्मी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में लगे

लेकिन तेज हवाओं के चलते लगातार मेहनत के बावजूद आग ने सुंदर,काशीराम, राम अचल, रामकुमार, अमृतलाल, उर्मिला ,जीत बहादुर, मीना,लक्ष्मी,रेशमा, कुस मा,रोशनी, सरबजीत ,दीनदयाल, वंशराज,

चंदा, प्रेमचंद,शांति देवी, भूलाना हनुमान सहित 27 घरों की गृहस्थी को जलाकर राख कर दिया। इस आग में जीत बहादुर की दो सूअर भी मामूली रूप से झुलस गई इसी के साथ रामकुमार के लड़के की शादी के लिए रखा हुआ 40 हजार रुपए नगद भी जलकर खाक हो गया।

आग की तेज भीषण लपटों के चलते किसी के घर कुछ भी नहीं बचा लोगों के तन पर केवल पहने हुए कपड़े ही बचे नजर आए।

आग लगने की सूचना पर एसडीएम राम आसरे वर्मा क्षेत्रीय लेखपाल अवनीश मिश्रा के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को सांत्वना देते हुऐ सर्वे कराकर 24 घंटे के अंदर आर्थिक सहायता प्रदान करने की बात कही।

भीषण आग की सूचना पर राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से मिलकर उनका दुख दर्द बताते हुए उनके लिए भोजन के साथ ही राशन सामग्री की व्यवस्था कराई।

रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी