सड़क हादसा – बालिका की दर्दनाक मौत पारिवारिक जनों का रो रो कर बुरा हाल
न्यूज 22 इंडिया
रामनगर- बाराबंकी
महादेवा चौकी अंतर्गत ग्राम रजनापुर के पास अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार से चली आ रही ट्रैक्टर-ट्राली के चपेट में जाने के कारण ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए, बालिका की दर्दनाक मौत हो गई।
ज्ञात हो कि यह हादसा शनिवार बीती रात लगभग 9 बजे हुआ, जब महादेवा की ओर से तेज रफ्तार में गन्ना लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली व रामनगर की तरफ से आ रहे ई-रिक्शा में आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
इस हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे सवार 12 साल की गुनगुन गौतम पुत्री रामशरण गौतम, निवासी बडनपुर, फंस गईं और ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आकर कुचल गयी। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
गुनगुन अपने परिवार के साथ ई-रिक्शा में सवार होकर कहीं जा रही थीं।रामनगर थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि घटना के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सूचना पाते ही महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष त्रिपाठी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।ट्रैक्टर-ट्राली व ई-रिक्शा दोनों को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
इस दर्दनाक हादसे से मृतक बच्ची के परिवार में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, गांव में इस घटना को लेकर शोक की लहर छा गई।
रिपोर्ट-संजय तिवारी