जिला जज ने ग्राम न्यायालय भवन हेतु 15 दिसम्बर तक भूमि प्रस्ताव उपलब्ध कराने के लिए की वार्ता

0

न्यूज 22 इंडिया
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
जिला जज ने ग्राम न्यायालय का निरीक्षण कर न्यायाधिकारी कमल कान्त तिवारी से न्यायालय के सम्बंध में वार्ता किया।

तत्पश्चात जिला जज ने उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह व तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा से ग्राम न्यायालय भवन हेतु 15 दिसम्बर तक भूमि प्रस्ताव सहित उपलब्ध कराने के लिए वार्ता किया।

बुधवार को जिला जज पंकज कुमार सिंह तहसील सिरौलीगौसपुर स्थित ग्राम न्यायालय पंहुचे । जिला जज ने न्यायाधिकारी कमल कान्त तिवारी से ग्राम न्यायालय के बाबत विस्तृत रुप से चर्चा किया।एंव ग्राम न्यायालय भवन निर्माण हेतु उपजिलाधिकारी,

तहसीलदार से वार्ता करते हुए कहा है कि 15 दिसम्बर तक ग्राम न्यायालय भवन निर्माण हेतु जमीन प्रस्ताव सहित दें। इसके बाद जिला जज ने तहसील सिरौलीगौसपुर प्रांगण में स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन पूजन किया।

इस मौके पर बार एसोसिएशन सिरौलीगौसपुर के अध्यक्ष शिव वरदान सिंह,महन्त दीपक दास एडवोकेट,सत्यनाम वर्मा काशी प्रसाद द्विवेदी,राजाराम नाग अखिलेश वर्मा लवकेश रावत,

धनलाल रावत श्रवण सिंह देवेन्द्र सिंह, संग्राम सिंह राजेश दास कालीप्रसाद यादव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-सचिन गुप्ता

Leave a Reply