सडक के बीचो बीच बना टूटा नाला दे रहा है हादसे को दावत

0

न्यूज 22 इंडिया
जैदपुर बाराबंकी
भानमऊ सिद्दौर मार्ग पर बना नाला टूटने से अवगम हो रहा अवरोधित करीब एक माह पहले ही हुई थी मरम्मत।

बताते चले कि पूरा मामला नगर पंचायत जैदपुर कस्बे का है जहां पर मार्ग पर पानी टंकी के निकट बाईपास पर सडक के बीचोबीच बना नाला टूट जाने से मार्ग अवरोधित हो रहा है लेकिन जिम्मेदार सिर्फ खाना पूर्ति कर चले जाते हैँ स्थानीय लोगों की माने तो छोटे-बड़े हजारों वाहनों का रोजाना इस मार्ग से आना-जाना रहता हैँ

कभी-कभी तो नाला टूटा होने से रास्ता न मिल पाने की वजह से लम्बा जाम भी लग जाता है जिससे वाहन चालकों को तो भारी समस्याओं का सामना करना ही पड़ता है

साथ ही स्थानीय लोगों को भी दिक्क़ते होती है आसपास के लोग बताते हैँ की अगर ठेकेदार के द्वारा सही से कार्य कराया गया होता तो दोबारा यह स्थित नहीं होती लेकिन जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठें हैँ करीब एक माह पहले इसी जगह पर टूटे नाले का मरम्मत कार्य कराया गया था।

लेकिन एक माह भी नहीं हुआ स्थिति जैसी की तैसी बनी हुई है ।
वहीं इस सम्बन्ध मे नगर पंचायत जैदपुर के ईओ आलोक वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया मामला संज्ञान मे आया है ठेकेदार को निर्देशित किया गया है

जल्द ही इस कार्य को कराकर मार्ग को सुधिर्ण कराया जाएगा फिलहाल देखने वाली बात है कि राहगीरों को कब रहत मिलती है या फिर से सिर्फ खानापूर्ति कर मामले को रफादफा कर दिया जायेगा।

रिपोर्ट-संदीप तिवारी

Leave a Reply