नाली निर्माण कार्य मे खुलेआम हो रहा पीली ईंट का इस्तेमाल
न्यूज 22 इंडिया
जैदपुर बाराबंकी
नाली निर्माण कार्य मे खुलेआम हो रहा पीली ईंट का प्रयोग खंड विकास अधिकारी ने जाँच के दिये निर्देश
विकास खंड हरख अंतर्गत मोहना गाँव मे पीली ईंट और सफेद बालू का 80 फीसद से ज्यादा इस्तेमाल से लाखों रुपये की लागत से बन रहे नाले के अस्तित्व पर अभी से खतरा मंडराने लगा है।
वहीं ब्लॉक प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठना लाजमी है
विकासखंड हरख के ग्राम पंचायत मानपुर डेहवा में मुमताज़ के मकान से तालाब तक लाखों की लागत से नाले का निर्माण कराया जा रहा है।
इसका उपयोग गाँव का गन्दा पानी निकालने के बनाया जायेगा औऱ गन्दा पानी तालाब में गिराने के लिए किया जाना है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में जिम्मेदार मानकों को ताख पर रखकर निर्माण कार्य करा रहे हैं।
निर्माण में जहां खुलेआम पीली ईट का उपयोग किया जा रहा है, वहीं मसाले में मोरंग के स्थान पर अधिकाधिक बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है। खुलेआम हो रहे इस निर्माण के बाबत ब्लॉक प्रशासन के जिम्मेदार आंख मूंदे हुए हैं।
वहीं इस मामले मे खंड विकास अधिकारी प्रीति वर्मा ने बताया कि अगर घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग हो रहा है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि निर्माण में पीली ईंट व सफेद बालू का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। वह खुद मौके पर जाकर गुणवत्ता को जाचेंगी।
रिपोर्ट-सन्दीप तिवारी