पुजारी जी पंचतत्व में विलीन क्षेत्र में शोक की लहर

0

न्यूज 22 इंडिया
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
हनुमान जी के अनन्य सेवक एवं कबीर पंथ के देवा परिक्षेत्र में पुजारी जी के नाम से विख्यात जाने माने गृहस्थ संत पीतांबर दास का गुरुवार को दिन में निधन हो गया था।

बचपन से ही पीतांबर दास हनुमान जी की भक्ति में लगे रहते थे। बड़े होने पर कबीर पंथ के अनुयाई प्रमोद कुमार कबीरपंथी के संपर्क में आने पर कबीरपंथ में दीक्षित हो गए, 82 वर्ष के पुजारी जी पूरे क्षेत्र में कबीर साहब के निर्गुण का मधुर गान करते थे और पंथ का प्रचार प्रसार करते,

किंतु हनुमान जी की आराधना में कोई कमी नहीं आई । पुजारी जी के दाह संस्कार में जिले भर से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। पुजारी जी के शिष्यों और क्षेत्र के लब्ध प्रतिष्ठ लोक भजन गायक सहज राम खलीफा ने निर्गुण की प्रस्तुति देकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

जनकल्याण किसान एसोसिएशन के तमाम सदस्यों सहित चेयरमैन धर्मकुमार यादव, प्रदेश संरक्षक वासुदेव यादव भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे।आकाशवाणी के उद्घोषक डॉ विकास चंद्र शर्मा ने पुजारी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

पुजारी जी उर्फ पीतांबर दास के परिवार में पत्नी,दो बेटे,और दो भाइयों का भरा पूरा परिवार है।पुजारी जी लगभग एक माह से बीमार चल रहे थे। शुक्रवार को उनका दाह संस्कार पैतृक गांव मौजाबाद में हुआ।

रिपोर्ट-प्रधान संपादक

Leave a Reply