बगैर मजदूर लगाये ही अभिलेखों में मजदूर दर्शाकर किया जा रहा है फर्जीवाडा
न्यूज 22 इंडिया
रामसनेहीघाट बाराबंकी।
ग्राम प्रधानों द्वारा मनरेगा में कार्य कराए जाने के नाम पर बगैर मजदूर लगाये ही अभिलेखों में मजदूर दर्शाकर फर्जीवाडा किया जा रहा है लेकिन अधिकारी केवल जांच के नाम पर खानापूर्ति करने में लगे हैं।
बनीकोडर विकासखंड अंतर्गत शुक्रवार को भावनियापुर गांव में रामदीन के खेत के पास बंधा बनाने, राजेश्वरी के खेत के पास बंधा निर्माण तथा जगदीश के बाग के पास बंधा निर्माण कर अभिलेखों में दर्शाकर तीन दर्जन से अधिक मजदूर लगाए गए थे लेकिन मौके पर एक भी मजदूर कार्य करता नहीं मिला।
यही नहीं ग्रामीणों ने बताया कि तीनों जगह पर कई दिनों से काम बंद है। इसी तरह हुसेपुर ग्राम पंचायत में नहर की पुलिया से चकरोड की पटाई के कार्य मैं कम मजदूर लगाकर अधिक मजदूर दर्शाए जा रहे हैं यही हाल देवकली का भी नजर आया यहां सड़क की पटाई अभिलेखों में तो जारी है लेकिन मौके पर बंद मिला।
आश्चर्य तो यह है कि इन कार्यों को देखने के लिए सभी जगह पर सहायक टेक्नीशियन की तैनाती है इसके बावजूद प्रधानों द्वारा फर्जीबाड़ा किया जा रहा है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी विनय मिश्र ने जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की बात कही है।
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी