नाराज अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0

न्यूज 22 इंडिया
रामसनेहीघाट बाराबंकी
गत दिनो अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस द्वारा मनमाने ढंग से मुकदमा दर्ज करने से नाराज अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को एसडीएम को एक ज्ञापन सौंप कर विपक्षी के विरुद्ध आगामी 1 दिसंबर तक कार्रवाई न होने पर

2 दिसंबर को आम सभा की बैठक करके रणनीति तय करने का ऐलान किया है।
अधिवक्ताओं के मुताबिक विगत सोमवार को पूरे बढईन मजरे बबुरी गांव निवासी अधिवक्ता कमलेश कुमार प्रतिदिन की तरह तहसील आए थे।

शाम को वह जब वापस घर पहुंचे तभी उनके ऊपर गांव निवासी रवि शुक्ला ने चारदीवारी फाँदकर जानलेवा हमला कर दिया लोगों के आ जाने से रवि शुक्ला फरार हो गए।

घायल अधिवक्ता कमलेश कुमार ने असन्दरा थाने पर पहुंच कर घटना की तहरीर दी लेकिन उनके मुताबिक पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी।

अधिवक्ता के मुताबिक पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बावजूद सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया। अधिवक्ता पर हमला होने की जानकारी पर तहसील की अधिवक्ता गण आक्रोशित हो गए और उन्होंने शुक्रवार को एसडीएम को एक ज्ञापन सौंप कर

असन्दरा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की निंदा करते हुए विपक्षी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए आगामी 2 दिसंबर को आम सभा की बैठक करके आगे की रणनीति तय करने की बात कही है।

अधिवक्ताओं में पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह रामकुमार सिंह ओम शंकर अवस्थी सतीश सिंह अशोक कुमार शुक्ला सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी

Leave a Reply