सभी को चाहिए कि अपना जन्मदिन गरीबों को खुशियां देकर मनाए-सतीश शर्मा

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेही घाट बाराबंकी
भारतीय संस्कृति में जन्म दिवस समारोह दीप प्रज्वलित करके मनाया जाता है न कि दीप बुझा कर,इसलिए हर भारतीय को चाहिए कि वह जन्म दिवस समारोह के अवसर पर समाज के दबे कुचले लोगों की मदद करते हुए दीप प्रज्वलित करें,
दीप बुझाकर जन्म दिवस मनाने की पाश्चात्य परंपरा को कतई नहीं अपनाना चाहिए।
यह बात क्षेत्रीय विधायक सतीश चंद शर्मा ने रविवार को जनपद बाराबंकी के तहसील रामसनेही घाट अंतर्गत सुमेरगंज में पत्रकार दिवाकर बाबा के भतीजे के जन्मदिवस पर
गरीबों को कंबल वितरित करने के उपरांत आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि केक काटकर और फूंक द्वारा मोमबत्ती बुझाकर जन्मदिन मनाने की परंपरा पाश्चात्य संस्कृति की परिचायक है जिसे भारतीय लोगों को कतई नहीं अपनाना चाहिए।
भारतीय परंपरा रही है कि जन्म दिवस के अवसर पर गरीबों के कल्याण की भावना रखते हुए उन्हें सहयोग प्रदान करें साथ ही दीपक प्रज्वलित कर जीवन में प्रकाश लाने की कामना की जाए।
उन्होंने दिवाकर बाबा द्वारा इस अवसर पर गरीबों को कंबल वितरित किए जाने संबंधी निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस मौके पर तहसीलदार तपन कुमार मिश्र ने भी समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो अपने जन्म दिवस समारोह के अवसर पर
गरीब एवं निर्धन व्यक्तियों की सहायता के साथ अपना जन्मदिन मनाते हैं, ऐसे में इस परंपरा का स्वागत किया जाना चाहिए।
समारोह का संचालन वरिष्ठ पत्रकार भोलानाथ मिश्र ने किया, इस मौके पर करीब दो दर्जन से अधिक गरीबों को कंबल वितरित किया गया।
समारोह में स्वामी दयाल गुप्त, प्रेस क्लब अध्यक्ष रामबाबू मिश्र,प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह,प्रवीण कुमार तिवारी,
देव प्रकाश तिवारी, राघवेंद्र सिंह,सूरज कुमार,रितेश गुप्ता,जवाहर कौशल,सतीश कौशल,प्रभाकर तिवारी सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।