अपने निर्वाचन क्षेत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी सड़को की सौगात , खोला विकास का पिटारा

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
हैदरगढ बाराबंकी
जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने सीसी रोड के लोकार्पण के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कही । बताते चले कि जिला पंचायत अध्यक्ष बाराबंकी अशोक कुमार सिंह ने हैदरगढ़ अपने निर्वाचन क्षेत्र की एक दर्जन से ऊपर डामरीकृत सड़कों व सीसी खण्ड़जा सम्पर्क मार्गो का लोकार्पण शनिवार दोपहर से लेकर शाम चार बजे तक किया है।

16 सड़कों का लोकार्पण करने के बाद यह सारी सड़के ग्रामीणों के सुगम आवागमन के लिए सौप दिया है। वर्षो से अब तक सैकड़ों गांवों के हजारों लोगों को सकरे कच्चे कीचड़ युक्त रास्तों से आना जाना होता रहता था अब पक्की डामरी कृत सड़कें उनको मिल जाने से उन्हें कच्चे मार्ग से आवागमन से निजात मिल गई है।

अब ग्रामीण इन सड़कों पर फ़र्राता भरते नजर आएंगे। साथ ही में कम समय में उनका सफर तय हो जाएगा और उनका ईंधन डीजल पेट्रोल बच सकेगा। ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के द्वारा सड़कें बनवाने के लिए खुश होकर गर्म जोशी के साथ उनका माला पहनाकर स्वागत किया है और मिठाई बांटकर धन्यवाद भी दिया है।

इन सड़कों का शनिवार को किया गया लोकार्पण।
ग्राम पंचायत चौबीसी हैदरगढ़ में लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे से गांव तक डामरीकरण सड़क लंबाई 430 मीटर कुल लागत 16 . 91,
ग्राम सभा सराय गोपी में डामर रोड से टावर से पूरे गजराज सिंह तक डामरीकरण सड़क लंबाई 210 मीटर कुल लागत 7 . 97, ग्रामसभा रेहुरा में बड़ी विगनिहा से छोटी विगनिहा तक खड़ंजा 575 मीटर लंबा लागत 9 . 99, सराय गोपी मार्ग नहर की पटरी होते हुए अलीपुर इन्हौना शुकुल बाजार रोड तक

खड़ंजा 1 किलोमीटर लागत 17 . 95 , ग्राम पंचायत चौबीसी हैदरगढ़ में लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे से गांव की मस्जिद तक डामरीकरण सड़क लंबाई 430 मीटर कुल लागत 16 . 91 , चक चौबीसी नहर पटरी से चक चौबीसी गांव तक खड़ंजा 1 . 700 मीटर कुल लागत 31 . 37 , ग्राम पिचुरी से रूद्र मिश्र का पुरवा तक डामरीकरण सड़क 4 . 25 मीटर लागत 18 . 88 , पूरे बरवन टिकरहुआ में खड़जा से बाबू के घर के सामने मस्जिद तक इंटर लॉकिंग 225 मीटर लंबी लागत 8.00,

पूरे बरवन टिकहुआ के ग्राम गढ़ी बूढ़ी मेर डामर रोड से शिवदत्त पुरवा वाया नहर पटरी होते हुए बूढ़ी मेर खड़ंजा 1 . 500 मीटर लंबा कुल लागत 26 . 48 ,
ग्राम पंचायत टिकरहुआ के ग्राम पुरे बगैचा में डामर रोड से गांव तक खड़ंजा 355 मीटर लंबा कुल लागत 603 , टिकरहुआ मार्ग से शिवदत्त का पुरवा तक खड़ंजा निर्माण 150 मीटर कुल लागत 2 . 45 ,

पांडे का पुरवा टिकरहुआ मार्ग पर इंसान अली चौराहा से नहर पुल होते हुए निर्माणाधीन खड़ंजा तक खड़ंजा 580 मीटर लागत 12 . 18,
पूरे माधव पुल से गढ़ी तक खड़ंजा वाया नहर पटरी 1 . 250 मीटर लंबाई कुल लागत 25. 00 ,
बगैचा मुख्य मार्ग से गांव तक सीसी सड़क निर्माण 200 मीटरलंबाई कुल लागत 8.00,
ग्राम पंचायत टिकरहुआ से दुर जन का पुरवा से गढ़ी तक खड़ंजा मार्ग 815 मीटरलम्बा

कुल लागत 14 . 93 कुल
7 . 63 मीटर कुल लागत 170. 23 का लोकार्पण किया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि हैदरगढ़ क्षेत्र में सबसे ज्यादा मेरे द्वारा सड़के बनवाई गई हैं और ग्रामीणों को आने जाने के लिए सौंप दी गई हैं जिससे अब ग्रामीणों का आवागमन सरल व सुगम हो जाएगा और पहले जैसा कीचड़ युक्त सकरे रास्तों से आवागमन से निजात मिल जाएगी ।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सर्वाधिक सड़के बन जाने से पूरे क्षेत्र के लोगों का हर तरह से विकास होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष बाराबंकी ने कहा कि मेरे द्वारा पहले भी दो दर्जन सड़कें बनाकर ग्रामीणों के हवाले की जा चुकी है जिसपर वह आसानी से आवागमन कर रहे है। और आवागमन के साथ -साथ तमाम तरह से उनका विकास हुआ है।

आज की नव निर्मित16 सड़कों का भी लोकार्पण किया गया है और ग्रामीणों को सौंपी गई है अब इन सड़कों पर हजारों ग्रामीण बड़ी ही सुगमता के साथ आवागमन कर सकेगें और अपना फायदा उठाएंगे। इस मौके पर प्रमुख रूप से सपा नेता राजू सिंह, अयूब कुरैशी सभासद, मोहम्मद लतीफ, मोहम्मद वसीम हनुमान दुवेदी प्रधान, रामकुमार, देवेंद्र प्रताप सिंह पिंकू भैया मरूई आदि लोग मौजूद रहे।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: