भाकियू ने धान तौल में अनियमितता को लेकर जिलाधिकारी से की शिकायत

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट बाराबंकी
भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र गुट के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने खाद्य विभाग विपणन शाखा भिटरिया बनीकोडर तहसील रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी के क्रय केंद्र प्रभारी केके निरंजन द्वारा किसानों के साथ की जा रही जालसाजी व धोखाधड़ी को लेकर जिलाधिकारी

बाराबंकी को आनलाइन शिकायत की है की क्रय केंद्र पर महीनों से क्रय केन्द्र पर किसानों की धान लदी ट्रालिय खड़ी हैं क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा बिचौलियों का धान खरीदा जा रहा है क्रय केंद्र पर बड़े किसानों को 50 कुंटल के अंदर तौल की जाती है

लेकिन जो किसान क्रय केंद्र पर नही आते हैं उनका 75 कुंटल तक तौल दिखाई जाती है क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा प्रतिदिन डेढ़ सौ से 200 कुंटल के बीच तौल खरीद की जाती है लेकिन ऑनलाइन डाटा 600 से 700 कुंटल के बीच तौल दिखाया जाता है प्रभारी द्वारा जिन किसानों के नाम धान क्रय तौल दिखाया जाता है

उनके खातों में धनराशि न भेजकर दूसरों के खातों में भेज कर बहुत बड़ी धोखाधड़ी की जाती है कल दिनांक 13 जनवरी से विपणन शाखा क्रय केंद्र भिटरिया

रामसनेहीघाट बाराबंकी पर क्रमिक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन व संबंधित विभाग की होगी।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: