श्रीराम महायज्ञ एवं विराट मानस संत सम्मेलन की हुई शुरुआत

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
क्षेत्र के शुक्लनपुरवा गांव स्थित शिव हनुमान मंदिर परिसर में सात दिवसीय
श्रीराम महायज्ञ एवं विराट मानस संत सम्मेलन की शुरुआत सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई जिसमें भारी संख्या में कन्याओं और महिलाओं के साथ-साथ लोगों ने भाग लिया।

नागरिकों ने कलशयात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। श्रीराम महायज्ञ में सप्त दिवसीय विराट मानस सन्त सम्मेलन से पूर्व क्षेत्र में कलश यात्रा निकाली गई,

कलश यात्रा में सबसे आगे बैंड बाजे पर बज रहे धार्मिक धुनों पर युवक थिरकते चल रहे थे इसके पीछे पीतांबर धारण किये महिलाएं व युवतियां सिर पर कलश धारण कर चल रही थी।

कलश यात्रा में यज्ञ के आचार्य दिनेश मिश्र, मुख्य यजमान आनन्द शुक्ल, आचार्य मोहित शुक्ल, अविनाश सिंह, सुशील मिश्र,

अखिलेश चतुर्वेदी तिरुपति फिलिंग स्टेशन, आदित्य शुक्ला, पिन्शु शुक्ल, भाजपा नेता अभिषेक अग्निहोत्री, कमलेश कश्यप, केशरबक्श सिंह, आचार्य मिथलेश वर्मा, मनीश शुक्ल,

आकाश प्रताप सिंह, अर्पित मिश्र, राधा शुक्ल, शुभांगी, डाली, ब्यूटी आदि तमाम श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: