पूर्व में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.अजीत कुमार सिंह के संरक्षण में हुआ जमकर भ्रष्टाचार

न्यूज 22 इंडिया
बाराबंकी उत्तर प्रदेश

जिले के विकास खंड बनीकोडर में शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों को योगी सरकार का जरा भी खौफ नहीं।

जहाँ प्रदेश की सरकार शिक्षा का स्तर उच्च स्तर बनाने के लिए दिन रात कार्य कर रही है वहीँ योगी सरकार के ही कुछ अधिकारियों द्वारा जमकर पलीता लगाया जा रहा है,

ताजा मामला जिले के शिक्षा क्षेत्र बनीकोडर का है जहाँ पर पूर्व में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.अजीत कुमार सिंह ने शिक्षा के नाम पर जमकर लूट खसोट की थी,

खंड शिक्षा अधिकारी की मिलीभगत से किचन फेसिंग के नाम पर क्षेत्र में जमकर बंदर बांट किया गया जो कि लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड बनीकोडर क्षेत्र में विगत दिनों तैनात रहे खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.अजीत कुमार सिंह द्वारा अपने अधीनस्थ अध्यापकों के सहयोग से सरकार द्वारा चलाई जा रही किचन फेसिंग योजना में जमकर बंदर बांट किया गया था।

जानकार लोगों में चर्चा है कि किचन फेसिंग  के नाम पर लगभग 57 विद्यालयों में प्रति विद्यालय 15 हजार रुपए की धनराशि सरकार द्वारा दी गई थी।

मिलीभगत के  चलते किचन फेसिंग में मात्र तीन से चार हजार रुपए का कार्य करा कर ही निपटा दिया गया।

जिससे आधे अधूरे किचन फेसिंग कार्य को देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है की किचन फेसिंग के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया गया है

जो कि जाँच का विषय है, अगर उक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जाँच की जाए तो पूर्व में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.अजीत कुमार सिंह की कार्यशैली उजागर हो जाएगी

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: