एसडीएम ने मूर्ति विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
नवरात्रि पर्व समापन की ओर जैसे-जैसे बढ़ रहा है वैसे ही प्रशासन अपनी तैयारियों में तेजी ला रहा है पूजा पंडालों में मूर्तियों के विसर्जन के लिए स्थान चयन के साथ सुरक्षात्मक तैयारियों को प्रशासन पूर्ण करने में जुट गया

एसडीएम सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा पुलिस बल के साथ क्षेत्र के घाघरा नदी पर बने घाटों सनावा बिहड लोढ़ेमऊ इटहुवा पूर्व कोठरी गौरिया सरदाहा एवं  कल्याणी नदी पर बने घाटों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मूर्ति विसर्जन स्थलों सनांवा बींहड सरदहा इटहुवा पूरब कोठरी गौरिया तथा कल्याणी नदी में मूर्ति विसर्जन के गाजीपुर हथौंदा सिसौना के ज्वालामुखी घाट तथा सफदरगंज मूर्ति विसर्जन स्थलों का

मुकामी थानों की पुलिस एंव राजस्व निरीक्षक लेखपालों के साथ उपजिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण करके आवाश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र पाल विश्वकर्मा ने बताया है की घाघरा एवं कल्याणी नदी पर बने घाटों आने जाने वाले रास्तो एवं घाटों पर गांव के प्रधानों से मिलकर सही करवा कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है जिससे मूर्ति विसर्जन के दौरान

किसी प्रकार की कठनाई व दुर्घटना न होने पाये।मूर्ति विसर्जन के दौरान सभी  घाटों पर राजस्व कर्मियों के साथ ही पुलिस बल तैनात रहेगा।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: