दुर्गा जागरण रही धूम भक्ति के रस में रात भर भक्त रहे सराबोर

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
स्थानीय तहसील क्षेत्र में अष्टमी की रात्रि को दुर्गा पूजा पंडालों में जागरण कार्यक्रमों की मची रही धूम भक्ति रस में भक्त दिखे सराबोर थाल खुर्द पूजा पंडाल में रामसूरत चौहान गौ सेवा प्रमुख की देखरेख में भंडारा व दुर्गा जागरण का आयोजन किया गया ।

इसी क्रम में चुरौलिया ग्राम सभा में दुर्गा जागरण महोत्सव का आयोजन किया गया समिति में कृष्ण कुमार दीक्षित प्रधान प्रमोद कुमार रावत उर्फ जुगनू प्रताप  दिक्षित राजकुमार दिक्षित बाबूलाल पांडे सुधीर मिश्रा गिरीश दीक्षित जय प्रकाश अवस्थी

आदि भक्तों की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ वही दुर्गा जागरण महोत्सव अमोली कला मे सम्पन्न हो रहे कार्यक्रम में विगत रात्रि सावरिया ग्रुप के द्वारा माँ का जगराता हुआ सुंदर मनमोहक धार्मिक झांकिया और भजनों के साथ पूरी रात माँ की भक्ति मे दर्शको को सरोबोर रक्खा

जिसमे पूरे नवरात्र विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न होते है इस वर्ष भी 7 अक्टूबर को प्राण प्रतिष्ठा के साथ प्रारम्भ हुए अमोली महोत्सव दुर्गा पूजा में जवाबी भजन, बिरहा भजन,ग्राम की महिलाओ द्वारा जागरण,छोटे छोटे बच्चो के धार्मिक कार्यक्रम ,विराट कवि सम्मेलन सम्पन्न हो चुके है ।

इसी क्रम में विगत रात्रि जागरण हुआ 15 अक्टूबर को हवन के साथ भंडारा के साथ मूर्ति विसर्जन की शोभायात्रा निकलेगी विगत रात्रि सम्पन्न हुए कार्यक्रम में मनमोहक झांकियों के साथ पूरा पंडाल जय माता की के जय घोष से गुंजायमान रहा ।

इस अवसर पर  प्रधान संघ जिलाध्यक्ष रामकुमार मिश्र,थाना प्रभारी नारद मुनि सिंह, अम्बरीष मिश्र,रवि मिश्र, संजीव मिश्रा अनमोल मिश्रा राधेश्याम मिश्रा विकास चंद्र,मनीष सिंह,छोटेलाल यादव, मोतीलाल कश्यप,संजय यादव,

पप्पू महाराज ,विजय कुमार, कुल्ली सीताराम मिश्रा बाजपेयी समेत काफी संख्या में सम्मानित जन व श्रोता उपस्थित रहे।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: