राम लीला देखने के लिए उमड़ी दर्शकों की भारी भीड़

न्यूज 22 इंडिया
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जिले के ब्लॉक बनीकोडर अंतर्गत पठखन पुरवा में बाबा जगमोहन दास रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में गुरुवार को नवमी की रात्रि में चल रही रामलीला में रामलीला का अद्भुत मंचन किया गया।

रामलीला में मेघनाद लक्ष्मन युद्ध का दर्शकों ने भरपूर आनद लिया वहीँ, मेघनाथ का भगवान राम के अनुज भाई लक्ष्मण के द्वारा संघार किया गया तत्पश्चात भगवान राम से युद्ध के लिए कुंभकरन,

अहिरावण आदि राच्छसों द्वारा भीषण युद्ध का मंचन किया गया,

दर्शकों में उस समय जिज्ञासा बस उत्साह देखने योग्य था जब रामादल में जाकर अहिरावण ने राम व उनके अनुज भाई लक्ष्मण का अपहरण कर पाताल लोक ले गया ।

जहाँ पर अहिरावण द्वारा अपने देवी माँ को प्रसन्न करने के लिए भगवान राम व उनके अनुज भाई लक्ष्मण की बलि देने का प्रयत्न किया गया,लेकिन देवी की मूर्ति से ही हनुमान जी ने निकल कर अहिरावण का संघार कर भगवान राम व उनके अनुज भ्राता को अहिरावण के चुंगल से निकाला।

रामलीला का मंचन बहुत ही विस्तार के साथ क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा किया गया। राम,लक्ष्मण,मेघनाद, अहिरावण,हनुमान आदि का किरदार निभाने वाले कलाकारों का दर्शकों ने बहुत सराहना की। शुक्रवार को दसहरा मेला होने की वजह से आज की रामलीला में दर्शकों की काफी भीड़ रही।

मेला प्रबंधक संतोष अवस्थी,उप प्रबंधक आनंद तिवारी, अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, मेला डायरेक्टर श्रीधर तिवारी, दुर्गेश कुमार तिवारी आदि सभी मेला के सदस्य गण मेले की देखरेख में लगे रहे।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: