न्याय  न मिलने से आहत पीड़ित शांति देवी लेंगीं अब न्यायालय का सहारा

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
हैदरगढ़ बाराबंकी
सेवानिवृत्त सचिवालय कर्मी न्याय के लिए दर-दर की लगारहा चक्कर  पर  उसकी कोई अधिकारी सुन नहीं रहा है।

तहसील क्षेत्र के ग्राम महमदपुर  निवासी सेवानिवृत्त रामप्रकाश यादव ने अपनी पत्नी शांती देवी के नाम  से  ग्राम बेहटा  निवासी संजय कुमार सिंह  से डेढ़ बीघा भूमि का बैनामा कराया था विक्रेता संजय कुमार ने बैनामा के पूर्व से ही अपनी जमीन पर बैंक से कर्जा ले रखा था  जो बैनामा करने के समय  कर्ज  लेने की बात छुपा ली थी

जब सेवानिवृत्त कर्मी रामप्रकाश बैनामा से खरीदी गई भूमि का दाखिल खारिज कराने के लिए अभिलेख तहसीलदार हैदरगढ़ के कोर्ट पर प्रस्तुत किए गए तो उसे अमल दरामत पर रोक लगा दी गई कि आपकी इस भूमि पर  बैंक ऑफ इंडिया सुबेहा शाखा  व यूनियन बैंक हैदरगढ़ शाखा  से ऋण  लिया गया था

जो बाकी है जब तक ऋण मुक्त नहीं करोगे तब तक इस जमीन की दाखिल खारिज नहीं की जाएगी।
पीड़ित सेवानिवृत्त रामप्रकाश बैनामा करता से लोन के विषय में पूरी बात बता कर ऋण जमा करने की मांग की पर उसके द्वारा ऋण नहीं जमा किया गया

तब जाकर पीड़ित सेवानिवृत्त कर्मी ने  मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक बाराबंकी उप पुलिस अधीक्षक हैदरगढ़ थाना प्रभारी से की थी।

जब सुनवाई नहीं हुई तो  उत्तर प्रदेश शासन के गृह सचिव से मिलकर अपनी फरियाद की जिस पर उनके द्वारा पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया लेकिन आज तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। सेवानिवृत्त सचिवालय कर्मी राम प्रकाश यादव ने बताया की  सीओ साहब कह रहे हैं कि

आप न्यायालय से आदेश लाएं तब आपका मुकदमा लिखा जाएगा। पीड़ित न्याय के लिए उच्चाधिकारियों कार्यालय के चक्कर लगा रहा है कई साल हो गए हैं लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: