नवागत पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने ग्रहण किया पद भार

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सत्यवान पाल
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
बाराबंकी जनपद में पूर्व पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के तबादला के बाद अब आज बाराबंकी में नए युवा पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने कार्यभार संभाला है।

वह एक कर्मठ, ईमानदार तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक के रूप में उभरे है।आज अनुराग वत्स ने बाराबंकी पुलिस लाइन सभाकार में जिले के सभी पत्रकारों को बुलाकर प्रेस वार्ता की

और कहा बाराबंकी में अब अपराध समझो खत्म हम सबकी समस्याओं को गहनता से देखेंगे चोरों गुंडों बेईमानो की अब खैर नही है।

बाराबंकी के सभी थानों में न्याय होगा किसी के साथ अन्याय नही होगा।

आपको बता दे अनुराग वत्स बड़े दिल वाले और दयालु स्वभाव के है उन्होंने कानपुर में एक आरक्षी को इलाज के लिए एक वर्ष का वेतन दे दिया।

अनुराग वत्स राजधानी लखनऊ में पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाल चुके है उनकी चर्चा एक ईमानदार पुलिस अधीक्षक के रूप में उभरी है।

जबकि बाराबंकी में कई प्रकार की बड़ी समस्या चाहे नसे का व्यापार हो चाहे गौवंश बिक्री हो या देह व्यापार हो या चल रहे क्रिकेट मैच का सट्टा हो, या भूमि माफिया हो,

व हिस्ट्रीशीटर व महिलाओं पर हो रहे अत्याचार जैसी बड़ी से बड़ी समस्या है अब देखना यह होगा कि नए पुलिस अधीक्षक इनका सामना किस स्तर से कर पाते है।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: