बाढ़ पीड़ितों को भाजपा विधायक सतीश शर्मा ने वितरित की राहत सामग्री

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट बाराबंकी
भाजपा विधायक सतीश शर्मा व उपजिलाधिकारी विजय कुमार त्रिवेदी ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित विभिन्न गांव में जाकर बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया।

श्री शर्मा सुबह करीब 9 बजे गुनौली गांव पहुंचकर वहां के लोगों से मिलने के बाद उन्हें एसडीएम तथा तहसीलदार दयाशंकर त्रिपाठी के साथ राशन किट जिसमें आटा दाल चावल तेल मसाले तथा नमक चीनी व सब्जियों का वितरण किया।

इसी प्रकार कोयलावर,ढेमा, जलालपुर तराई  व टिकरी गांव में बाढ़ प्रभावित पीड़ितों को राशन किट व अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया।

विधायक श्री शर्मा ने इस मौके पर बाढ़ पीड़ितों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार आपदा से प्रभावित लोगों के प्रति पूरी तरह से गंभीर है तथा उनके भोजन राशन एवं रहने की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के हित के लिए काम करती है सरकार समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने में काफी हद तक सफल रही है और इसके लिए सरकार का प्रयास पूरी तरह से जारी है।

उन्होंने उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि वह किसी भी तरह से परेशान ना हो, सरकार उन्हें हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराएगी।

इस मौके पर पूरे डलई ब्लाक प्रमुख रत्नेश सिंह तथा पूर्व प्रमुख दृगपाल सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: