सर्वर ना होने के कारण बाधित रहा धान खरीद का कार्य

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
जिलाधिकारी ने थोरथिया स्थित विपणन विभाग के धान खरीद क्रय केंद्र पर भले ही एक कांटा और बढ़ा दिया हो लेकिन उसका फायदा शुक्रवार को किसानों को नहीं मिल सका।

यही नहीं दोपहर 2 बजे तक सर्वर ना होने के कारण खरीद कार्य बाधित रहा।
किसानों का धान क्रय करने के लिए शासन द्वारा मार्केटिंग विभाग का एक क्रय केंद्र थोरथिया गांव में खोला गया है।

जहां शुक्रवार तक 300 किसानों ने अपना धान तौलाने के लिए टोकन ले लिए हैं। क्रय केंद्र प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने किसानों की सुगमता के लिए 0 से 25, 25 से 50, 50 से 100 तथा 100 से अधिक कुंटल धान बेचने वाले किसानों का अलग-अलग पंजीकरण करके उन्हें टोकन ईसू किए हैं।

शुक्रवार तक विभिन्न श्रेणी के 20 किसानों का 552 कुंटल धान इस केंद्र पर खरीदा गया है।

दूसरे कांटे के आदेश पर अभी अमल नहीं

जिलाधिकारी आदर्श सिंह द्वारा इस केंद्र पर एक और कांटा लगाकर धान खरीद तेज करने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन शुक्रवार तक केंद्र पर केवल एक कांटे से खरीद होती रही दूसरा कांटा कहीं नजर नहीं आया।

इस संबंध में केंद्र प्रभारी ने बताया कि डीएम का आदेश मिला है दूसरा कांटा लगाने की तैयारी की जा रही है शीघ्र ही कांटा लगा कर खरीद शुरू कर दी जाएगी।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: