भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का श्रीरासबिहारी महराज ने किया वर्णन

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सत्यवान पाल
सूरतगंज बाराबंकी
सूरतगंज कस्बे के बेल चौराहे स्थित हनुमान मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास श्रीरास बिहारी महराज ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया।

जिसमें माखन चोरी की कथा को सुनकर पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो गये। इस दौरान कथा व्यास ने कहा कि भगवान पृथ्वी पर प्रकट होकर बाल लीलाएं शुरू करते हैं

और माखन चोरी की नित्य होने वाली घटनाओं की शिकायत लेकर जब यशोदा माता के पास ग्रामीण पहुंचते हैं, तो भगवान श्रीकृष्ण अपनी माता से कहते हैं। कि मैने माखन नहीं चुराया है, बल्कि जो हम ईष्र्या करते हैं उन्होने बरबस मेरे मुंह पर लगा दिया है।

इस पर माता यशोदा का गुस्सा ठंडा हो जाता है। कथा में भगवान की विभिन्न बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। उन्होंने कहा कि भगवान को प्राप्त करने के लिए मन लगाकर साधना करनी पड़ेगी तभी भगवान की प्राप्ति होगी।

बिना साधना के भगवान की प्राप्ति संभव नहीं है। उन्होंने श्रीमद्भागवत कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि कथा के श्रवण मात्र से ही संसार के समस्त व्याधियों से मुक्ति मिल जाती है।

कथा के अंत में परीक्षित ने भगवान की आरती उतारी और इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: