मंदिर निर्माण का किया गया शिलान्यास

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
मंगलवार को ग्रामसभा मढ़ना के अंतर्गत मजरे एमा में बाबा रमई दास के मंदिर शिलान्यास पूंजन पंडित जगजीवन प्रसाद शुक्ल के द्वारा मंत्र पढ़कर किया गया।

इस मंदिर शिलान्यास  में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे आशू चौधरी प्रदेश प्रभारी भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के द्वारा बाबा रमई दास के भूमि पूजन में पांच लोग मिलकर ईंट रखकर पुण्य लाभ अर्जित किया।

सैकड़ो लोगो ने भूमि पूंजन में सम्मिलित रहकर पूजा पाठ में सहयोग किया।वहां के स्थानीय लोगो का कहना है बाबा रमई दास एक धार्मिक व्यक्ति थे जो गरीबो वंचितों की सेवा करते थे।

वह कोटवाधाम के जगजीवन दास बाबा से प्रेरित थे और लोधेश्वर शिवलिंग महादेवा में आस्था विश्वास रखते थे। उनके भक्तो ने उनकी भूमि समाधि स्थल पर मंदिर बनाने की ठानी और आज भूमि पूंजन कर शुरुवात कर दी।

इस अवसर पर रमई बाबा के वंशज शैलेन्द्र सिंह पटेल ने सैकड़ो लोगो को भूमि पूंजन करने के बाद प्रसाद दिया।

पूंजन में उपस्थित आशु चौधरी प्रदेश प्रभारी किसान यूनियन भानू गुट, जिला उपाध्यक्ष हैदरगढ़ बाराबंकी के कैलाश पटेल अपना दल,पूर्व प्रमुख जगदीश धीमान,ऋषि वर्मा,पुनीत वर्मा,विनीत वर्मा,रामनरेश यादव,राहुल चौरसिया,

सालिकराम,रामफेर,गुड्डू पाण्डेय,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: