वन रेंजर मोहित श्रीवास्तव की कार्यवाही से लकड़ कट्टों में मचा हड़कम्प

न्यूज 22 इंडिया डेस्क
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जिले के रामसनेहीघाट वन क्षेत्र अंतर्गत तैनात वन रेंजर मोहित श्रीवास्तव की सख्त कार्यशैली व प्रतिबंधित पेडों की अवैध कटान पर लगातार एक्शन लेना लकड़ी के ठेकेदारों व दलालों की लिए सिर दर्द साबित हो रहा है।

वन रेंज प्रभारी मोहित श्रीवास्तव द्वारा लगातार प्रतिबंधित पेड़ों के कटान पर की जा रही कार्रवाई से जहां लकड़ कट्टों में हड़कंप मच गया है वही लकड़ कट्टे ठेकेदार से जुड़े सफेदपोश प्रभारी रेंजर के विरुद्ध साजिश रचने का कार्य भी शुरू कर दिया हैं।

आपको बताते चले कि रामसनेहीघाट वन रेंज क्षेत्र अंतर्गत बासूपुर गांव में चार दिन पूर्व एक ठेकेदार ने क्षेत्रीय वन कर्मी व कुछ तथाकथित लोगों से लेनदेन करके व उनकी हरी झंडी के बाद गुड्डू पुत्र दल बहादुर सिंह के दो हरे भरे आम के पेड़ रात में काट डाले थे।

जब प्रतिबंधित पेड़ों के काटे जाने की सूचना वन रेंजर मोहित श्रीवास्तव को मिली तो उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारी अली मोहम्मद को मौके पर भेजा परन्तु तब तक मिली भगत करने वाले वनकर्मी ने इसकी सूचना ठेकेदार को दे दी और ठेकेदार लकड़ी वाहन पर लाद कर फरार हो गया

जिसके बाद में रेंजर प्रभारी ने खुद सच्चाई जानने के लिए मौके पर मुयायना करने के लिए निकले तथा बठौली गांव के पास एक भट्टे के निकट लकड़ी को पकड़ लिया व वन रेंजर ने कार्यवाही करते हुए  लकड़ी को सीज करते हुए ठेकेदार पर जुर्माना ठोक दिया।

जिसे देख बौखलाए सफेदपोश व अवैध कार्यो में लिप्त अज्ञात वन कर्मी व ठेकेदारों में हड़कम्प मच गया। इससे पूर्व भी कई मामलों में रेंजर द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रतिबंधित पेडों की अवैध कटान पर की गई कार्रवाई से ठेकेदारों के साथ साथ ही उनके कुछ तथाकथित सफेदपोशो में हड़कंप मचा हुआ है

जिसको देखते हुए अब कमीशन पर लकड़ी कटाने वाले सदमे में आ गए है  क्योंकि अब तो उनकी अवैध कमाई बंद हो जाएगी जिससे उनकी जेबें खाली होती जाएंगी वहीँ इन सफेदपोश लोगों ने प्रभारी रेंजर मोहित श्रीवास्तव के विरुद्ध अब साजिश रचकर एक अभियान सा छेड़ दिया है

जिससे कि प्रभारी रेंजर हत्तोसाहित होकर कार्रवाई ना करे और मिलीभगत करने वाले वन कर्मी, सफेदपोश लोगों के साथ ही ठेकेदारों की मौज हो सके। पर दूसरी ओर रेंजर मोहित श्रीवास्तव चेतावनी देते हुए कहतें है कि किसी भी स्थिति में प्रतिबंधित पेड़ों की कटान नहीं होने दी जाएगी

जिसने भी प्रतिबंधित हरे भरे पेड़ों की अवैध काटान कि तो उसके विरुद्ध मेरे द्वारा मुकदमा दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि फर्जी ढंग से मुझे बदनाम कर रहे लोगों में जिसकी भी मिलीभगत पाई गई उसको भी नही बक्शा जाएगा उसके विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

वनरेंजर मोहित श्रीवास्तव द्वारा हाल के दिनों में अवैध कटान पर की गई  कार्यवाही

रामसनेहीघाट वन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिल्हौर में एक आम का अवैध कटान पकड़ कर कार्यवाही की गई वहीँ  अधूतगंज में एक कलमी आम का पेड़,बड़ेला नारायणपुर में दो आम के पेड़ के कटान पर लकडी सीज कर कार्यवाही की गई,

बबुरी गांव  में एक कलमी पेड़ के अवैध कटान,गडरियन पुरवा में एक महुआ का पेड़ के कटान पर,कस्बा इचौली में एक आम के पेड़ का अवैध कटान, तुला का पुरवा मे दो पेड़ जामुन के अवैध कटान पर,धनौली ठाकुरान में एक पेड़ गूलर के अवैध कटान पर,

कुंवरपुर में एक पेड़ कलमी आम के अवैध कटान पर, मझौटी में चार पेड़ आम के अवैध कटान पर लकड़ी और ट्राली सीज की गई, बाजपुर में एक आम के पेड़ के अवैध कटान पर,पूरेब्सावनपुर में एक कलमी पेड़ के अवैध कटान पर,

मलुहामऊ में एक आम के पेड़ के अवैध कटान पर उजीद्दीनपुर में एक पेड़ शीशम के अवैध कटान पर, बांसुपुर में दो पेड़ आम के अवैध कटान पर लकड़ी सीज कर कार्यवाही की गई।

वहीँ  16 पेड़ सागवान के ग्राम मुरारपुर में वे चार पेड़ शीशम व चार पेड़ छूल के ग्राम ढेमा में व बरियारपुरवा मजरे सलेमपुर में दो पेड शीशम के अवैध कटान पर तथा ग्राम मवैया में चार पेड़ सागौन के अवैध कटान पर

साथ ही पोखईकपुरवा में चार आम के पेड़ के अवैध कटान पर पिकअप व लकड़ी सीज गई व ग्राम सिटकिहन पुरवा गाँव में प्रतिबंधित कटान करने पर कर एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही रामसनेही घाट क्षेत्र के रेंजर मोहित श्रीवास्तव द्वारा की गई।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: