राजस्व व पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से अवैध मिट्टी का खनन हो रहा धड़ल्ले से

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद के कोठी थाना क्षेत्र के लाखूपुर गांव में राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से अवैध मिट्टी का खनन धड़ल्ले से जारी है।

यह मिट्टी क्षेत्र के प्रतिष्ठित दुकानों पर बिक्री की जा रही है। जहां से जिले के आलाधिकारियों का भी आवागमन रहता है।

कोठी थाना क्षेत्र के लाखूपुर गांव में अवैध तरीके से मिट्टी का खनन कर क्षेत्र के हैदरगढ़ बाराबंकी मार्ग  के मदारपुर  स्थित कई दुकानों पर बिक्री की जा रही है।

यह कार्य पुलिस व राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से जारी है। इतना ही नहीं बिक्री मिट्टी के स्थान से जिले के आलाधिकारियों का भी आवागमन रहता है।

खनन माफिया राजू  की ऊंची रसूख के चलते जिम्मेदार कार्रवाई से कतरा रहे हैं। बीते एक हफ्ता से खनन धड़ल्ले से जारी है।

ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।

इस संबंध में हलका लेखापाल राहुल कनौजिया का कहना है कि मिट्टी खनन की कोई परमिशन नहीं है। यदि ऐसा है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: