खंड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला के निर्देशन में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

 

न्यूज 22 इंडिया डेस्क
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जिले के तहसील रामसनेहीघाट अंतर्गत पायका स्टेडियम में विकास खण्ड बनीकोडर के बेसिक शिक्षा परिषद के बच्चों की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

क्रीड़ा प्ररियोगिता का शुभारंभ उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट विनय द्विवेदी एवं भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने बच्चों के परेड की सलामी लेकर हरी झंडी दिखाकर किया ।

कार्यक्रम में पचास मीटर की बालक दौड़ आनन्द सेन ने प्राथमिक विद्यालय ढेमा ने जीता तो  वहीं सौ मीटर दौड़ में भी वह अव्वल रहा ।

प्राथमिक विद्यालय सूपामउ के आषीष मिश्र ने दो सौ मीटर दौड़ जीती वही ऊंची कूद में प्रदीप कुमार हकामी ने बाजी मारी। बालिका सौ मीटर दौड़ में आरती ने दौड़ जीती। कब्बडी खुशेहटी ने जीता तो खो खो में न्याय पंचायत उमरापुर रॉयसाहब ने बाजी मारी।

उच्च प्राथमिक विद्यालय में सौ मीटर दौड़ मो. अयाज अहमदपुर ने जीता तो वहीं दो सौ मीटर दौड़ में दीपक  किथैया से बाजी मारी चार सौ मीटर में दीपक यादव लालपुर ने बाजी मारी वहीं लम्बी कूद में दीपक लालपुर अव्वल रहा तो गोला फेक अनुभव सिंह किथैया व चक्का फेक में जीसान अहमदपुर ने बाजी मारी।

पी टी की प्रतियोगिता उमरापुर रायसाहब ने जीती तो रंगोली प्रतियोगिता में रामसनेहीघाट ने बाजी मारी। ओवरऑल प्राथमिक चैंपियनशिप ढेमा खुशेहटी  न्यायपंचायत ने जीती तो उच्च प्राथमिक ओवरऑल शील्ड अहमदपुर के खाते में गई ।

प्राथमिक के व्यक्तिगत विजेता आनंद सेन ढेमा और उपविजेता प्रदीप हकामी रहे तो उच्च प्राथमिक विद्यालय के व्यक्तिगत विजेता दीपक लालपुर राजपुर और उपविजेता सोनी यूपीएस सूपामउ ने बाजी मारी ।

प्राथमिक विद्यालय भिटरिया दो के बालिकाओं ने ब्रज की होली पर डांस करके दर्शकों का मन मोह लिया लगा कि बृज की भूमि भिटरिया में उतर आई हो । सनौली न्यायपंचायत के कोटवासडक ने बालिका शिक्षा पर एकांकी खेली तो मउ और लालपुर राजपुर ने राष्ट्रीय एकांकी से उपस्थित जनों को ओतप्रोत कर दिया ।

कार्यक्रम का समापन भाजपा विधायक दरियाबाद सतीश शर्मा व सहायक शिक्षा निदेशक रामसागर पति त्रिपाठी ने बच्चों को पुरस्कार शील्ड और मैडल देकर किया ।

सभी उपस्थित मुख्य अतिथि ने खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला को सफल कार्यक्रम की बधाई दी। कार्यक्रम में भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष विवेक तिवारी जिला पंचायत सदस्य अभिषेक वर्मा युवा नेता मधुकर तिवारी

रूपेंद्र प्रताप सिंह जिला स्काऊट शिक्षक राजेन्द्र त्रिपाठी तथा गाइड शिक्षिका ऋतु अग्निहोत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र प्रकाश मिश्रा प्रशिक्षित स्नातक संघ जिला अध्यक्ष दिग्विजय पाण्डेय प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सोम प्रकाश मिश्र

अध्यक्ष राजेश सिंह आर एस एम के ब्लॉक अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा शिक्षामित्र संघ अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह अनुदेशक संघ अध्यक्ष अंकित तिवारी सुभाष तिवारी विष्णुगोपाल अजय कृष्ण अखिल सिंह अरुणकुमार अतुल शिवेंद्र प्रताप सिंह योगेंद्र त्रिपाठी सुशील यादव सुभाष तिवारी गंगाशरण वर्मा आरती साहू सुरभि शुक्ला

अशोक यादव प्रियदर्शिनी सिंह घनश्याम आशीष वर्मा रवींद्र शुक्ल श्वेता सिंह शर्मिला सिंह मोनिका वर्मा दिव्यानी सिंह सोनी सिंह आयुष तिवारी नरेंद्र भार्गव राहीव साहू हितेश सिंह शिवशरण सत्येंद्र प्रताप सिंह आलोक सिंह नागरी पांडेय राजेन्द्र प्रसाद व्यायाम शिक्षक कस्तूरबा गान्धी बालिका विद्यालय के बच्चे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

बच्चों के भोजन आदि की व्यवस्था प्राथमिक विद्यालय धरौली में की गई थी ।

कार्यक्रम का संयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला के नेतृत्व में  हरिशंकर वर्मा व मोहम्मद रिज़वान द्वारा किया गया।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: