किसान परेशान सिंचाई के समय नहरों से पानी हुआ गायब

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद में जरुरत के समय नहरे सूखी है। जिससे सिंचाई के लिए परेशान किसानों ने नहर में शीघ्र  पानी छोड़े जाने कि मांग की है।

बतादें कि जनपद के विकास खंड सिद्धौर  क्षेत्र के पारा कोठी से निकली सिद्धौर रजबहा, नवाबगंज रजबहा व इससे निकली अल्पिकाएं जिनके माध्यम से किसानों के खेतों तक पानी पहुंचता है।

जरुरत के समय वे सूखी पड़ी है। किसानों का कहना है कि जब फसलों कि बुवाई और सिंचाई का समय है। तो नहरो से पानी गायब है।

ऐसे में खेतों की सिंचाई करने के लिए काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा हैं क्यो कि मंहगाई कि वजह से किराए के इंजनों से फसलों कि सिंचाई कर पाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: