डीएम और एसएसपी ने किया महानगर की शराब की दुकानों का निरीक्षण

न्यूज 22 इंडिया
झांसी उत्तर प्रदेश
डीएम और एसएसपी ने किया महानगर की शराब की दुकानों का निरीक्षण, गड़बड़ी पाए जाने पर लाइसेंस निलंबित करने के दिए निर्देश।

2022 विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए झांसी प्रशासन लगातार प्रयास में लगा हुआ है। आज झांसी जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और एसएसपी शिवहरि मीना ने संयुक्त रुप से झांसी नगर क्षेत्र में विभिन्न आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी भी शराब की दुकान पर अवैध शराब, नकली व अन्य गड़बड़ी पाई जाती है तो आबकारी अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही करते हुए लाइसेंस निलंबित किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा झांसी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न देशी/अंग्रेजी शराब की दुकानों पर जाकर देशी/अंग्रेजी शराब की जांच की गई।

उन्होंने देसी शराब की दुकान, फिल्टर चौराहा, झॉसी का निरीक्षण किया, इस दौरान दुकान पर देशी शराब का विक्रय होता पाया गया।

दुकान के साथ कैेण्टीन भी संचालित हो रही थी, कैण्टीन संचालन हेतु अनुज्ञापी द्वारा अनुमति ली गई है।

मौके पर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्वयं शराब की बोतलों पर लगे क्यू आर कोड/बार कोड की स्कैनर के माध्यम से जांच की।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने शराब की गुणवत्ता की जांच हेतु सैम्पल भी लिये एवं जिला आबकारी अधिकारी को सैम्पल की जांच किये जाने के निर्देश दिये गये।
रिपोर्ट-शाहिद खान

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: