पत्रकारों से बात करते हुए बसपा प्रत्याशी हड़बड़ाए

 

न्यूज 22 इंडिया
झाँसी उत्तर प्रदेश
विधानसभा चुनाव में नामांकन करने के बाद बबीना विधानसभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी दशरथ सिंह राजपूत आज उस समय हड़बड़ा गए,

जब उनसे विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों के बारे में पूछा गया। दशरथ राजपूत ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में कोई मुद्दा नहीं है।

उनके पास अपना भी कोई मुद्दा नहीं है। वे केवल मायावती सरकार की नीतियों को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मायावती उत्तर प्रदेश की 4 बार मुख्यमंत्री रहीं और उन्होंने सरकार के रहते बैकलॉग की सरकारी नौकरियों को खोलने का काम किया था।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने जो भी काम किए हैं, वह कागजों पर किए हैं। धरातल पर कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि गांव का नौजवान गांव में रहकर ही काम करे।

उन्होंने इस बात से इनकार किया कि राजपूत समाज की किसी भी बैठक में समाजवादी पार्टी को समर्थन देने की बात कही गई है। उन्होंने इसे अफवाह करार दिया।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: