टिकट मिलते ही प्रत्याशियों का जनता दर्शन हुआ शुरू

न्यूज 22 इंडिया
रामनगर बाराबंकी
रामनगर विधानसभा से प्रत्याशियों के टिकट पक्के होते ही क्षेत्र में जनता दर्शन शुरू हो गया बताते चलें कि रामनगर विधानसभा में उठापटक के बाद

भाजपा सपा बसपा कांग्रेस प्रत्याशियों के टिकट पक्के हो जाने पर अब क्षेत्र में जोड तोड़ व लाव लश्कर के साथ विधानसभा क्षेत्र के मुख्य चौराहों व गांव में जनता दर्शन व मान मनौवल शुरू हो गया

एक तरफ समाजवादी पार्टी से फरीद महफूज किदवई को टिकट देकर क्षेत्र की जनता को चकित कर दिया वही दोबारा मौजूदा विधायक शरद अवस्थी का टिकट पक्का होते ही क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई

बसपा प्रत्याशी राम किशोर शुक्ला भी अपनी प्रबल दावेदारी ठोक कर मैदान में जनता के बीच बने हैं अब देखना यह है कौन किस पर भारी है क्षेत्र के मतदाता भी अब अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए

जगह जगह चुनावी चर्चा  कर एक दूसरे का मत जान रहे क्योंकि विधानसभा रामनगर से सपा के दो दिग्गज दावेदार पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा के सुपुत्र राकेश वर्मा की दावेदारी व पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप दावेदारी ठोक रहे थे

वही बीजेपी से लगभग एक दर्जन से अधिक टिकट के दावेदार क्षेत्र में जनता के बीच घूम रहे थे पर समाजवादी पार्टी के दावेदारों को रामनगर विधानसभा से टिकट ना देकर अन्य सीटों से टिकट देकर प्रबल दावेदारों की मंशा पर पानी फेर दिया

वही फरीद महफूज किदवई को टिकट दिया इसी तरह एक दर्जन से अधिक भाजपा से टिकट पाने के प्रबल दावेदारों को दरकिनार कर मौजूदा विधायक पर पार्टी ने विश्वास जताकर विधायक शरद अवस्थी

को दोबारा टिकट दिया अब देखना यह है कि जनता के बीच में कौन अपनी पैठ बना पाएगा और कौन किस पर भारी होगा।
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: