तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी टक्कर दो की मौत तीन घायल

 

न्यूज 22 इंडिया
हैदरगढ़ , बाराबंकी
ट्रक व कार में जोरदार टक्कर होने से दो की मौके पर मौत हो गयी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों में कार चालक व एक कार सवार की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण हुई की क्रेन बुलाकर ट्रक में फंसी कार काटकर घायलों को बाहर निकालकर उन्हें इलाज के लिये सीएचसी हैदरगढ़ ले जाया गया।

जहां पर डॉक्टरों ने दो की पहले ही मौत हो जाने की बात कही। वही तीन घायलों का इलाज चल रहा है।

हैदरगढ़ कोतवाली के महराजगंज राजमार्ग पर किल्ला  मजरे अंसारी गांव के सामने करीब 12 एक बजे के मध्य रात रायबरेली से ट्रक रेलवे लाइन का इंगल लादकर आ रहा था और कार सवार भी रायबरेली से अपने घर की ओर  आ रहे थे।

तभी अचानक कार ट्रक के सामने आ गई। जिससे ट्रक का अगला हिस्सा कार पर    चड गया और ट्रक में कार फस गई।

ट्रक के अंदर फसी कार में कार चालक कोतवाली के नगर पंचायत हैदरगढ़ के घोसियाना वार्ड के निवासी तसव्वर( 30 )पुत्र बाबू व कार सवार अब्दुल अजीज (50) पुत्र अब्दुल मजीद निवासी घोसियाना वार्ड नगर पंचायत हैदरगढ़ की मौत हो गई।

वही कार में पीछे बैठे शब्बीर (35) पुत्र अली अहमद निवासी अहमदपुर थाना  जैदपुर व मोहम्मद फैज (18 )पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी कस्बा जैदपुर व मोहम्मद इम्तियाज (22) पुत्र मोहम्मद रियाज निवासी शहरी थाना बदोलसराय गंभीर रूप से घायल हो गए

जिन्हें राहगीरों व कोतवाली पुलिस ने क्रेन बुलवाकर ट्रक में फंसी कार को काटकर सभी को बाहर निकाला। उसके बाद एंबुलेंस से सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया।

जहां पर तसव्वर व अब्दुल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और शब्बीर , मोहम्मद फैज  व मोहम्मद इम्तियाज का इलाज चल रहा है।

बीट दारोगा राकेश कुमार यादव ने बताया कि  मृतक और घायल शादी समारोह में खाना बनाने का कार्य करते थे। वह रायबरेली  में  शादी समारोह में खाना बनाकर वापस अपने घर आ रहे थे।

बताया कि ट्रक चालक भाग गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। परिवारजन को बुलाकर पंचनामा भरवाया जा रहा है उसके बाद पीएम कराया जाएगा।
रिपोर्ट-राकेश पाठक

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: