मौनी अमावस्या पर लोधेश्वर महादेवा में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

 

न्यूज 22 इंडिया
रामनगर बाराबंकी
भूत भावन भोलेनाथ की नगरी लोधेश्वर महादेव में मौनी अमावस्या के उपलक्ष में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब लोधेश्वर महादेव को मौनी अमावस्या के उपलक्ष में शिव भक्तों ने जल बेलपत्र भांग धतूरा फूल फल मिष्ठान तिल आदि चढ़ाकर मनवांछित फल पाने की कामना की

बताते चलें कि मौनी अमावस्या के दिन मौन व्रत धारण कर स्नान करने के पश्चात खिचड़ी तिल के लड्डू कंबल आदि दान करते हैं मोनी अमावस्या के दिन मौन व्रत धारण कर स्नान दान करने का विशेष महत्व है भूत भावन भोलेनाथ लोधेश्वर महादेव में अटूट आस्था के चलते

दूरदराज से चलकर आए श्रद्धालुओं ने जल चढ़ाकर पूजन अर्चन करने के पश्चात दान पुण्य भी किया वहीं क्षेत्रीय श्रद्धालुओं के अटूट विश्वास व श्रद्धा के चलते भूत भावन भोलेनाथ लोधेश्वर महादेव के दर पर

पहुंचकर माथा टेका व दर्शन पूजन कर मनवांछित फल पाने की कामना की मौनी अमावस्या के उपलक्ष में हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को लोधेश्वर महादेव के दर्शन पूजन करवाने के लिए

कोविड गाइडलाइंस को देखते हुए क्रमवार मंदिर के पुजारी व पुलिस प्रशासन दर्शन करवाने में लगे रहे।
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: