बैंक में कैश न होने से खाताधारकों ने जमकर काटा हंगामा

 

न्यूज 22 इंडिया
कोठी बाराबंकी
कैश न होने पर आर्यावर्त बैंक में खाताधारकों ने जड़ा ताला और घंटो किया जमकर हंगामा शाखा प्रबंधक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खाताधारको को शांत कर खुलवाया

ताला कोठी थाना क्षेत्र के केसरगंज चौराहा स्थित आर्यव्रत बैंक शाखा सेमरावां में 5 दिनों से कैश न होने की दिक्कत से शाखा जूझ रही थी लेकिन शाखा प्रबंधक की मनमानी से आए दिन सैंकड़ों से अधिक संख्या में भीड़ एकत्रित होती हैं

यही नतीजा मंगलवार को भी दिखा कैश न होने पर बैंक के बाहर बोर्ड लगा दिया गया और जिससे नाराज कई दिनों से वापस हो रहे पैसा निकालने आए खाताधारकों ने बैंक के गेट में ताला जड़ कर बैंक के बाहर हंगामा करने लगे और शाखा प्रबंधक पर आरोप लगाया कि

5 दिनों से लगातार सुबह पासबुक जमा करा लेते हैं लेकिन पैसा नहीं देते हैं शाम होते ही  कैश न होने की बात कहकर पासबुक वापस कर देते हैं

घंटो ताला न खुलने पर हुए हंगामे को देखते हुए शाखा प्रबंधक सहजराम वर्मा ने इसकी सूचना कोठी पुलिस को दी सूचना पर पहुंचे हल्का दरोगा बृजेंद्र नाथ मिश्रा ने

वहां पहुंचकर खाता धारको को शांत कराकर बैंक का ताला खुलवाया और शाखा प्रबंधक को कहा सही समय पर सबको भुगतान करे व भीड़ को एकत्रित न करें।
रिपोर्ट-मोहम्मद अजमल

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: