रामनगर सहादतगंज मार्ग पर बने गड्ढे व सड़क से उजड़ी हुई गिट्टियां मौत को दे रही दावत

 

न्यूज 22 इंडिया
रामनगर बाराबंकी
भले ही रामनगर से सहादत गंज सैदनपुर मुश्काबाद सडक मार्ग के चौडीकरण का कार्य सरकारी अभिलेखो मे चाक चौबन्द दिखा कर दर्ज कर लिया गया हो।

लेकिन चौडीकरण का कार्य आज भी आधा अधूरा रहकर एक से सत्रह किलोमीटर तक के सरकारी धन के दुरुपयोग की कहानी जगह जगह बया हो रही है।सडक मार्ग से होकर आने जाने वाले

राहगीरो को चौडीकरण होन के बाद बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से  घोर कठिनाईयो का सामना करना पड रहा है।क्षेत्र के जागरुक जनो की बात माने तो आए दिन कोई ना कोई मुसाफिर सड़क पर बन गए गड्ढों में गिरकर घायल होते रहते हैं।

मालूम हो कि तहसील रामनगर के सामने से होकर सहादत गंज सैदनपुर मुश्काबाद जाने वाले सडक मार्ग के चौडीकरण का कार्य अभी विगत वर्ष समपन्न हुआ था।लेकिन इस मार्ग के बनने के साथ ही जगह जगह उखडने वह गड्ढे बन जाने  से

कार्यदायी संस्था लोकनिर्माण विभाग के ऊपर जागरुक जनो की ओर से सवाल चौडीकरण के शुरुवाती समय से उठने लगे थे।लेकिन जिम्मेदार विभागीय अधिकारी आंख मूंद कर बैठे हैं

इसी के चलते निर्माण कार्य मे कोई विशेष सुधार लोगो को दिखाई नही पड सका।धीरे धीरे अब यह सडक मार्ग बद से बदतर होने की दहलीज पर पहुच चुकी है।

इस मार्ग मे अब जगह जगह उखडी सडक और गढ्ढे व उजड़ी हुई गिट्टियां आवागमन मे लोगो के भारी परेशानी का सबब बन चुकी है।

यह बात और है कि कार्यदायी संस्था की ओर से करीब दस करोड रुपये की लागत से चौडीकरण कार्य समपन्न होने का बोर्ड लगा दिया।

मुख्य सडक मार्ग की बात छोडिये कुछ स्थानो पर किनारे छूटे हुये आज भी पडे हुये है रामनगर से सहादतगंज रोड पर जगह-जगह गड्ढे व रोड से उजड़ी हुई गिटिट्या  दुर्घटना का कारण बन रही है।

क्षेत्रीय लोगों में बिभाग के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है।
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: