मेधावी छात्राओं को मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा 4 वर्ष तक अध्ययन के लिए मिलेंगे 50 हजार रुपये

न्यूज 22 इंडिया
रामसनेहीघाट-बाराबंकी
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा पोषित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में बनीकोडर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से 18 छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की इन छात्राओं को मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा 4 वर्ष तक अध्ययन के लिए 50 हजार रुपए प्रतिवर्ष प्रदान किए जाएंगे।

उत्तीर्ण छात्राओं को विद्यालयों में अध्यापकों द्वारा शनिवार को सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाया गया। इसी क्रम में सनौली उच्च प्राथमिक विद्यालय मे कक्षा 8 की उत्तीण छात्रा वैष्णवी व उसके माता-पिता को विद्यालय में बुलाकर प्रधानाध्यापक शिरीष दीक्षित द्वारा अंग वस्त्र प्रदान करके उन्हें सम्मानित किया।

दीक्षित के मुताबिक इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्राओं को मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा इंटरमीडिएट तक अध्ययन के लिए प्रतिवर्ष 50 हजार रुपए प्रदान किए जाते हैं।

ए•आर•पी• अरुण कुमार के मुताबिक बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के लिए समय- समय पर आवश्यक जानकारियों एवं पूर्ण एकेडमिक सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमर नाथ , विद्यालय स्टाफ में योगेन्द्र त्रिपाठी,सुनीता देवी,दिनेश वर्मा,मानवेन्द्र सिंह तथा तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: