कोचिंग सेंटरों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिए कड़े निर्देश,संचालकों में हड़कंप

न्यूज 22 इंडिया
फ़तेहपुर, बाराबंकी
जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा पत्र जारी कर अवैध रूप से चल रहे हैं कोचिंग सेंटरों को सख्त हिदायत देकर चेतावनी दी गई है जिसमें रजिस्ट्रेशन ना होने वा अत्यधिक छात्रों के पंजीकरण पर कार्यवाही के भी निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि जनपद बाराबंकी के जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी ने एक पत्र जारी कर जिले में अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सेंटरों के विरुद्ध कार्यवाही की हिदायत दी है कोचिंग सेंटरों पर बिना रजिस्ट्रेशन के अत्यधिक बच्चों का एडमिशन व बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे कोचिंग सेंटरों पर कार्यवाही की बात कही गई है,

जारी किए गये पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि यदि निर्धारित समय सीमा के अंदर अपना पंजीकरण करवा लें यदि सत्यापन में अपंजीकृत कोचिंग सेंटर मिलता है या तादाद से ज्यादा बच्चे पाए जाते हैं

तो कोचिंग सेंटर के विरुद्ध उत्तर प्रदेश कोचिंग विनिमय अध्यादेश 2022 के तहत सख्त कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी इस सूचना के बाद जिले में चल रहे कोचिंग सेंटर संचालकों के बीच हड़कंप मचा दिख रहा है।
रिपोर्ट-सचिन कुमार

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: