विहिप ने अखंड भारत संकल्प दिवस के अवसर पर गोष्ठी का किया आयोजन

न्यूज 22 इंडिया
रामसनेहीघाट बाराबंकी
रविवार को विश्व हिंदू परिषद द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन राम सनेही घाट स्थित डाक बंगला परिसर में हुआ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक रवि प्रकाश जी ने गोष्ठी में विषय रखते हुए,अखंड भारत के स्वरूप को चित्रित किया।

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान,भूटान,म्यांमार,नेपाल,पाकिस्तान और बांग्लादेश अखंड भारत का हिस्सा रहा है।
विभिन्न कालखंडो में कतिपय कारणों से हमारे देश के टुकड़े हो गए। हमें उसी अखंड भारत को पुनः प्राप्त करने का संकल्प लेना है।

विहिप के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह मुन्ना ने भी गोष्ठी को संबोधित किया।उन्होंने उपस्थित जनसमूह को हाथ उठाकर संकल्प दिलाया।उन्होंने कहा कि हिंदू समाज के सामूहिक संकल्प के द्वारा,पुनः अखंड भारत की संकल्पना साकार होगी।

गोष्ठी का संचालन जिला मंत्री विहिप मनोज तिवारी ने किया।इस अवसर पर आरएसएस के जिला कार्यवाह वीपी सिंह,जिला सह कार्यवाह वेदप्रकाश,समाजसेवी इंद्रप्रताप सिंह,

ओजकवि सिंहनादी,संघ विचारक राजेश सिंह,वंशराज,अरविंद, नीलेश,आदित्य,विशाल समेत तमाम हिंदू कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: