विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अखंड भारत का लिया संकल्प

न्यूज 22 इंडिया
रामनगर बाराबंकी
नगर पंचायत रामनगर में अखंड भारत संकल्प दिवस के उपलक्ष्य मे संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख बृजेंद्र चौहान ने कहा कि भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस जो प्रत्येक वर्ष 14 अगस्त को पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है।

वह सही अर्थों में यह विशेष दिन कालांतर में भारत माता के होते गये खंडित टुकड़े की विभीषिका का वृतांत है।जो एक ऐसा दिन है जो कहीं न कहीं इतिहास के उन दुखदाई एवं पीड़ा जनक घटनाओ की याद दिलाता है।

कैसे संपूर्ण जंबूदीप पर राज करने वाला भारतवर्ष लगातार 25 सौ वर्षों तक गुलामी की जंजीरों में जकड़ा रहा और धीरे-धीरे भारतवर्ष के अनेक टुकड़े हो गये।

प्रांत उपाध्यक्ष सरिता त्रिपाठी ने कहा कि भारतवर्ष का दर्जनों बार बंटवारा हुआ ईरान की सीमा से इंडोनेशिया तक,संपूर्ण हिंद महासागर एवं प्रशांत महासागर में एकांत एकाधिकार स्थापित करने वाला भारतवर्ष छोटे-छोटे टुकड़ों के रूप में हम से अलग होकर देश के रूप में बदल गए।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विहिप के पूर्व जिला मंत्री एवं शासकीय अधिवक्ता प्रद्युम्न कुमार बाजपेई ने कहा कि पराधीनता का दंश झेलते हुए भारतवर्ष विभाजन की पीड़ा को लेकर अंग्रेजों के औपनिवेशिक काल तक विदेशी आक्रांताओं ने तलवार के बल पर हिंदू समाज के अंदर व्याप्त वैचारिक भेदभाव छुआछूत जातीय विभेदित मानसिकता की परिस्थितियों का पूर्ण लाभ लेते हुए विशाल भारतवर्ष को टुकड़ों टुकड़ों में परिवर्तित कर दिया।

भारत का वो स्वर्णिम युग जब इंडोनेशिया मलेशिया फिलीपींस थाईलैंड जकार्ता कंबोडिया इराक अफगानिस्तान श्रीलंका तिब्बत भूटान बांग्लादेश नेपाल इत्यादि जैसे देश भारतवर्ष का अभिन्न हिस्सा हुआ करते थे।अब हमें अपने भारत को अखंड भारत बनाना है।

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष आर पी दुबे जिला सह मंत्री राहुल कुमार वर्मा जिला प्रचार प्रसार प्रमुख एसपी शुक्ला त्रिवेणी दत्त मिश्रा निर्मल मिश्रा संतोष तिवारी प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा श्रीवास्तव प्रखंड मंत्री रामबाबू सिंह प्रखंड संयोजक धर्मेंद्र रावत प्रखंड उपाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा विश्वनाथ रमाकांत दल पूर्व जिला सहसंयोजक बालमुकुंद गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अखंड भारत का संकल्प लिया।

अखंड भारत संकल्प दिवस के मौके पर मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा नगर पंचायत प्रांगण से प्रारंभ होकर कस्बा रामनगर अंदर होते हुए बुढ़वल चौराहे से विश्व हिंदू परिषद कार्यालय पर आकर वंदे मातरम जय श्री राम भारत माता के जयघोष के साथ समाप्त हो गयी।
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: