पूर्व विधायक सुन्दर लाल दीक्षित की अगुवाई में निकाली गई “विभाजन विभीषिका “मौन यात्रा

न्यूज 22 इंडिया
हैदरगढ़ बाराबंकी
14 अगस्त को विभाजन विभीषिका अर्थात बटवारे के दर्द के रूप में याद किया गया जिस मौके पर पूर्व विधायक सुन्दर लाल दीक्षित एव भाजपा जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा की अगुवाई में मौन यात्रा निकाली गई ।

कस्बा स्थित पूरे मितई वार्ड से निकली यात्रा में सैकड़ो लोग शामिल हुए । इस दौरान संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक सुन्दर लाल दीक्षित ने कहा बटवारे का यह दर्द आज भी हम भातवासियो के दिलो को कचोटता है ।

हमारे आर्यावर्त देश के दो टुकड़े कर दिये गए इसको हम कभी नही भूलेंगे । कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि रही जिला प्रभारी श्रीमती अर्चना मिश्रा ने कहा विभाजन के दौर में भारत के लोगो को जो पीड़ा हुई है उसकी कोई कल्पना नही कर सकता ।

बंटवारा और उसके बाद साम्प्रदायिक आग में झुलसी मासूम जनता के दर्द को उस दौर के जिम्मेदारा क्या जाने मात्र एक फैसले ने आजादी के जश्न को फीका कर दिया । इसके बाद मौन यात्रा नगर के कस्बा समेत हाइवे होते हुए प्रमुख चौराहे पर निरीक्षण भवन तक पहुची जहां कार्यक्रम का समापन किया गया ।

इस दौरान भाजपा नेता पंकज दीक्षित , मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह मुन्नू , पूर्व सभासद स्कन्द तिवारी , अध्यक्ष प्रेस क्लब राकेश पाठक , बेचू पाठक , विकास तिवारी विक्की पांडेय ,

नन्हे तिवारी सभासद शिव कुमार चतुर्वेदी , संतोष श्रीवास्तव , पिंकू सिंह ,रिंकू रावत संजय तिवारी , ननकऊ साहू रागिनी दूबे आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट-राकेश पाठक

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: