लोधेश्वर महादेवा मेले में लोक गायका अंजली श्रीवास्तव के गीतों पर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

न्यूज 22 इंडिया
रामनगर बाराबंकी
उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा में टेलीविजन व रेडियो ग्रेडेड गायका अंजली श्रीवास्तव के द्वारा गाए गए लोक गीतों से श्रोतागण हुए मंत्रमुग्ध कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान अजय तिवारी के द्वारा मेहमान कलाकारों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।

प्रसिद्ध गायिका ने कार्यक्रम की शुरुआत वर्क तुंड महाकाय सूर्य कोटी समप्रभा निर्विघ्नम कुरु मेदेव सर्वकार्येषु सर्वदा हे पार्वती के लाल पधारो पूजन में हे गणपति दीनदयाल पधारो पूजन से की गई।

पश्चात उन्होंने एक से बढ़कर एक सुंदर भजन जैसे शिव भजन हर हर महादेव शिव ओम ओम हरि ओम कर में डमरु गले भजन शीश में सोहत देव चंद्र सहित कहां जाते हो छिपे चितचोर कि राधा तेरी माला जपे सजा दो घर दुल्हन सा की अवध में राम आए हैं।

मेरे राम आए हैं पग घुंघरू बांध मीरा नाची रे नाची रे छन छन छनन छनन श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में देख लो मेरे दिल के नगीने में आदि लोकलुभावन भक्ति मय गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया वही गायक सौरव गोस्वामी के द्वारा गाए गीत हम तेरे शहर में आए हैं।

मुसाफिर की तरह पर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी श्रोतागण सुंदर-सुंदर भजनों को सुनकर कलाकारों का उत्साहवर्धन करते रहे इस अवसर पर महादेवा मंडल उपाध्यक्ष दीपक अवस्थी अजय गुप्ता क्षेत्र पंचायत सदस्य सतीश यादव भाजपा नेता मनोज वर्मा बैंक ऑफ इंडिया के लीगल एडवाइजर

अधिवक्ता जयप्रकाश अवस्थी व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी वीरेंद्र तिवारी पुष्पेंद्र सिंह संदीप शुक्ला सहित क्षेत्र के गणमान्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट-विशाल अवस्थी

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: