तीन दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का हुआ समापन

न्यूज 22 इंडिया
निंदूरा बाराबंकी
कुर्सी के बहरौली स्थित दारापुर में आयोजित की जा रही तीन दिवसीय दंगल प्रतियोगिता में बुधवार को अंतिम दिन राज्य स्तरीय पहलवानों ने प्रतियोगिता की धनराशि जीतने के लिए अपना अपना दमखम झोंक दिया।

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला की 31 हजार की धनराशि दिल्ली के पहलवान मोनू ने जम्मू के पहलवान को हराकर अपने नाम किया।इस दौरान पहलवानों के दांव-पेंच देख दर्शक भी दंग रह गए। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला हरियाणा पहलवान भीम व दिल्ली पहलवान अशोक के बीच हुआ।

जिसमें दिल्ली के पहलवान अशोक ने जीत दर्ज की।मेरठ पहलवान अय्यूब व लखनऊ पहलवान जीशान के बीच हुआ मुकाबला बराबरी पर छूटा। दिल्ली पहलवान मोनू व जम्मू पहलवान अजगर के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली पहलवान मोनू ने एकतरफा मुकाबले हराकर जीत दर्ज की।

अयोध्या पहलवान बाबा नागेंद्र दास व बनारस पहलवान तूफान सिंह के बीच हुए मुकाबले में अयोध्या पहलवान नागेन्द्र दास ने जीत दर्ज की।इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र सरोज ने विजेता पहलवान को 31 हजार की धनराशि देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर बहरौली प्रधान दीपक यादव ,एसआई वीरपाल सिंह, हरदोस सिंह ,रामनारायण आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-पुष्पेंद्र वर्मा

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: