सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा डालने पर लगेगा जुर्माना-अधिशासी अधिकारी

न्यूज 22 इंडिया
जैदपुर बाराबंकी
नगर पंचायत जैदपुर के विभिन्न स्थानों पर लगे कूड़े के ढेरों को बृहस्पतिवार को अधिशासी अधिकारी योगेश प्रताप मिश्रा ने विशेष सफाई अभियान के तहत एकत्रित किया गया। जिसमे मोहल्ला चौहट्टा, नयापुरा व महमूदपुर में यह अभियान चलाया गया।

सभी स्थानों पर अधिशासी अधिकारी योगेश प्रताप मिश्रा स्वयं खड़े होकर कर्मचारियों को लगाकर कूड़े को एकत्रित करवाते हुए आसपास के लोगों से इधर उधर कूड़े को न फेकने के प्रति जागरूक किया।

उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा की अपने घरों के डस्टबिन का प्रयोग करे और सभी प्रकार के कूड़े को एकत्रित कर घर के पास आई कूड़े की गाड़ियों में डाले इसके अतिरिक्त किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर कूड़े को न फेंके।

वही नगर में चल रहे तीन दिवसीय विशेष सफाई अभियान को लेकर अधिशासी अधिकारी ने बताया की सभी स्थानों पर लगे कूड़े के ढेरो को एकत्रित करते हुए डंपिंग यार्ड से बाराबंकी प्लांट पर भेजा जायेगा।

इसके साथ ही कूड़ा फेकने का वर्जित क्षेत्र घोषित किया जायेगा जोकि दंडनीय रहेगा। और इसके प्रचार प्रसार के लिए बैनर पोस्टर व होर्डिंग लगाई जाएंगी।

और कुछ मुख्य मार्गो पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जायेंगे जिससे लोग जागरूक हो सके और आने वाले समय में जनसहयोग मिल सके।
रिपोर्ट-संदीप तिवारी

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: