पत्रकार समाज को देते हैं नई दिशा-फरीद किदवई

न्यूज 22 इंडिया
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
पत्रकार समाज को नई दिशा देते हैं इनके द्वारा की गई निष्पक्ष पत्रकारिता से जम्हूरियत की जड़े मजबूत होती हैं।
यह बात हाजी वारिस अली शाह मेमोरियल डिग्री कॉलेज बरौलिया में पत्रकार सम्मान समारोह को संबोधित करते मुख्य अतिथि के रुप में रामनगर सपा विधायक हाजी फरीद महफूज किदवई ने कही उन्होंने कहा कि पत्रकारों को संविधान का चौथा स्तंभ माना गया है।
सरकार को आईना दिखाते में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।वही समाज के दबे कुचले शोषित वर्ग के लोगों को न्याय मिलता है। उन्होंने कहा कि जहां पर मेरी गलती हो उसे बेधड़क उजागर करें साथ ही साथ जो अच्छे कार्य हो उसके लिए प्रोत्साहन करे।
सपा प्रवक्ता फैजान किदवई ने बीजेपी सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार धर्म के नाम पर बांटने का कार्य कर रही है।जिससे समाज का भला होने वाला नहीं है। आप लोगों के सहयोग से आने वाले समय में अखिलेश यादव पुनः प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।
क्षेत्र के सभी पत्रकारोंको विधायक ने शाल कलम डायरी पेन आदि देकर के सम्मानित किया। इस अवसर पर हाजी वारिस अली डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष व अल्पसंख्यक सभा समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष इन्तिखाब आलम नोमानी प्रबंधक परवेज अहमद मोहम्मद बीके सिंह
अकरम अंसारी सुहैल कटका अब्दुल रहीम तालिब राइन हाजी मुस्ताक लल्लन वर्मा सहित सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता