शादी के बंधन में बंधे 105 जोड़े साकेन्द्र वर्मा बनें साक्षी

न्यूज 22 इंडिया
फतेहपुर बाराबंकी
भाजपा सरकार सदैव जनकल्याण के लिए काम करती है। जब से प्रदेश में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना लागू की गयी है पूरे विधानसभा क्षेत्र में करीब 600 सौ से अधिक विवाह व निकाह हो चुके हैं।

    उक्त विचार क्षेत्रीय विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने रविवार को बेलहरा रोड स्थित साईं पीजी कालेज  परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के समक्ष व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। उनके घर में कन्याओं की शादी बड़ी समस्या थी, तमाम कन्याएं आर्थिक कारणों के चलते कुंवारी रह जाती थीं।

जब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनी तो इस समस्या के समाधान के लिए ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ की शुरूआत की गई। यह योजना बाल विवाह रोकने में भी मददगार साबित हो रही है।

बेटी की शादी के बोझ से निश्चिंत होने के बाद आम तौर पर उसके अभिभावक उसकी पढ़ाई पर भी ध्यान दे रहे हैं। इस तरह इससे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का भी नारा साकार हो रहा है।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रति लाभार्थी 51 हजार रुपये खर्च किए जाते हैं, जिसमें 35 हजार लाभार्थी कन्या के खाते में, 10 हजार का सामान और 6 हजार रुपये प्रति लाभार्थी आयोजन पर खर्च होता है।

सामान में वर और वधु के वस्त्र, साफा, चुनरी, चांदी की पायल-बिछिया, टिन का बक्सा, बर्तन, प्रेशर कुकर जैसी रोजमर्रा की गृहस्थी के सामान भी दिए जाते हैं।

पूरी कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में अब तक करीब 600 सौ से ज्यादा शादियां इस योजना के अंतर्गत हो चुकी हैं। बाल विवाह और दहेज कुप्रथा के खिलाफ सभी लोगों को संकल्प लेना चाहिए।

दहेज मुक्त शादियों, सामूहिक विवाह कार्यक्रमों से जुड़कर हम सभी दहेज रूपी कुप्रथा और इससे जुड़ी अन्य कुरीतियों के समाधान में अपना योगदान दे सकते हैं। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 103 जोड़ों का विवाह व 2 जोड़ों का निकाह रिति-रिवाज से संम्पन्न कराया गया।

विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने नवविवाहित जोड़ों को सदा सुखी रहने का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला समाज कल्याण एसपी सिंह, अनिल कुमार वर्मा ब्लाक प्रमुख, बीडीओ आलोक कुमार वर्मा, बीडीओ निन्दूरा सन्तोष कुमार, मानवेंद्र प्रताप बीडीओ सूरतगंज,

सीएससी अधीक्षक डॉ. अवनीश चौधरी, एडीओ समाज कल्याण सन्त प्रकाश, नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार, डाॅ राम कुमार गिरी, शीलरत्न मिहिर, अनुपम निगम,

सर्वेश श्रीवास्तव, सरोज वर्मा, विपिन राठौर, डाॅ अन्जू चन्द्रा, सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सचिन कुमार

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: