अमृत सरोवर की प्रगति देखकर राज्यमन्त्री ने की सचिव की तारीफ़

न्यूज 22 इंडिया
रामसनेहीघाट बाराबंकी
ग्राम विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने गुरुवार को स्थानीय ब्लाक अंतर्गत फतेहगंज गांव में बनाए गए सरदार पटेल अमृत सरोवर की प्रगति लेकर इसी मॉडल पर अन्य सरोवरो को भी बनाने के निर्देश दिये।

श्रीमती गौतम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से करीब 3 घंटे लेट बनीकोडर ब्लॉक मुख्यालय पहुंची।जहां पर आगे होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए उन्होंने फतेहगंज गांव स्थित सरदार पटेल अमृत सरोवर पर न जाकर खंड विकास अधिकारी चंद्रभूषण तिवारी से उसकी प्रगति आख्या तलब की।

प्रगति पुस्तिका में करीब 60 लाख रुपए की लागत से बनाए गए अमृत सरोवर की विभिन्न जानकारियों के साथ ही सरोवर के फोटो देखकर वह बेहद प्रसन्न हुई।उन्होंने फतेहगंज के सचिव विपिन कुमार की तारीफ करते हुए इसी प्रकार के अन्य जगहों पर भी सरोवर बनाने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत वह सुमेरगंज बाजार स्थित निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव के आवास पर पहुंचकर उनसे मिलकर क्षेत्र के विकास के संबंध में विभिन्न प्रकार की जानकारियां साझा की। इस मौके पर उनकी पत्नी सीमा श्रीवास्तव ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया।

रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: